Zakir Khan Break Reason: भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने बिगड़ती सेहत की वजह से 5 साल के लिए लाइव स्टेज शो परफॉर्मेंस से ब्रेक लेने का फैसला किया है. यह सलहा उन्हें डॉक्ट ने दी हैं. क्या सच में स्टैंड-अप कॉमेडियन सीरीयस हैं, उनकी हैल्थ को क्या हुआ है, इन सवालों को लेकर कॉमेडियन के फैंस काफी परेशान है. आइये जानते है जाकिर खान के ब्रेक लेने की वजह
Zakir Khan Health Update
Zakir Khan Health Update: जाकिर खान, भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं, उनके अंदाज की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं, यही वजह है कि उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. लेकिन जाकिर खान ने अब लाइव स्टेज शो परफॉर्मेंस से लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया है, उनका कहना है कि यह सहलता उनके डॉक्ट ने उन्हें बिगड़ती सेहत की वजह दी ह. इस खबर के सामने आने के बाद जाकिर खान के सभी फैंस काफी निराश हुए हैं, लेकिन वो कॉमेडियन की सेहत के लिए भी दुखी है. सोशल मीडिया पर बस यही सवाल है कि आखिर जाकिर खान को क्या हुआ है? स्टैंड-अप कॉमेडियन क्या सच में काफई ज्यादा सीरीयस है? जाकिर ने ब्रेक लेने का फैसला क्यों लिया है? आइये जानते हैं यहां सभी सवालों के जवाब
स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान के लगातार टूर, कई शो और बिना आराम के काम करने की वजह से उनकी सेहत पर असर पड़ा है, जिसकी वजह से उनके डॉक्टर ने उन्हें मानसिक थकान के चलते ब्रेक लेने की सलहा दी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जाकिर खान कहा है कि वो करीब एक साल से ठीक महसूस नहीं कर रहे है. साल 2025 में उनकी तबीयत कई बार बिगड़ है, लेकिन उन्होंने काम के चलते इसे हर बार नजरअंदाज किया है. लेकिन वो अब समझ गए है कि लापरवाही उनकी सेहत को ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है. इसलिए वह जून 2026 से ब्रेक पर जाने वाले हैं, जो 2028 या 2030 तक भी चल सकता. इस पूरे ब्रेक में स्टैंड-अप कॉमेडियन अपनी सेहत और निजी जीवन पर ध्यान देना चाहते हैं. जाकिर खान ने बताया की उनके डॉक्टर का कहना है कि अगर अभी आराम नहीं किया, तो समस्या आगे चलकर और भी ज्यादा गंभीर हो जाएगी. TOI की रिपोर्ट (ref.) के अनुसार, जाकिर खान ने बताया है कि वो पिछले दस सालों से लगातार काम कर रहे है, एक ही दिन में 2 से 3 शो करन, लगातार ट्रैवल और परफॉर्मेंस के दबाव ने उनकी सेहत पर असर डाला है. जाकिर खान का कहना है कि 5 साल का यह लंबा ब्रेक सिर्फ फिजिकल ही नहीं बल्कि उनके मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहद जरूरी है.

पिछले साल 2025 में भी जाकिर खान ने अपनी सेहत को लेकर बात की थी और उस दौरान भी ब्रेक लेने के कहा था. जाकिर ने उस दौरान बताया था कि वो एक साल से किसी अनजानी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे है, लेकिन काम की वजह से बार-बार नजर अंदाज कर रहे हैं. लेकिन अब वो यह ब्रेक डॉक्टरों की सलाह पर ले रहे हैं. जाकिर खान का कहना है कि वो खुद का ख्याल रखना चाहते हैं, ताकि वो स्वस्थ होकर दोबारा अपने फैंस के बीच लौट सकें. जाकिर खान के फैंस का भी कहना है कि कॉमेडियन की सेहत और लंबी उम्र ज्यादा जरूरी है.

बता दें कि जाकिर खान की खराब सेहत के पीछे उनका बेहद थका देने वाला टफ लाइफस्टाइल है, जिसमें नींद की कमी, जैसे सुबह जल्दी फ्लाइट, तो कभी देर रात शो करना शामिल जैसी काम भी शआमिल है. इसके साथ ही उनका खाना-पीना भी इसकी वजह है, क्योंकिटाइम पर खाना नहीं खाना और अनियमित डाइट से सेहत पर गहरा असर पड़ता हैं. इसके अलावा अगर- अलग में सफर और हर समय अच्छी परफॉर्मेंस देने का दवाब मानसिक तनाव का कारण बनता है. इन सभी वजहों से अब जाकिर खान फिजिकली और मेंटली पूरी तरह थका हुआ महसूस करने लगे हैं. काम से ब्रेक सिर्फ जाकिर खान के लिए नहीं सभी के लिए जरूरी है .NCBI पर छपी एक रिसर्च के अनुसार, ज्यादा काम मानसिक तनाव को बढ़ाने के साथ-साथ फिजिकली विक करता है, ऐसे में जब लोग थोड़े समय के लिए काम से दूरी बनाते हैं, तो इसका अच्छा असर फिजिकल और मेंटल सेहत दोनों पर होताहै. अगर आप लंबा ब्रेक ना ले सकते, तो आप काम के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक पर ध्यान दे सकते हैं, यह ऊर्जा वापस लाने में मदद करते हैं, ऐसा करने से मांसपेशियों की जकड़न घटाती हैं. यानी कुल मिलाकर ब्रेक लेना कामकाजी जीवन को बेहतर बनाता हैं.
मुंबई के मशहूर कॉमेडियन के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान…
शाहिद कपूर की ‘ओ’ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वे खूंखार गैंगस्टर…
Sunita Williams Retire: भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स रिटायर्ड हो गईं हैं.…
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने ICC वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे…
इंटरनेट पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल (Video and Pictures Goes Viral)…
JEE Main 2026 Paper: NTA की JEE Main 2026 सेशन-1 परीक्षा 21 जनवरी से शुरू…