Hindi News / Haryana News / Haryana Cabinet Big Decisions On The Lines Of Government Departments All Posts Equivalent To Group A And B In The Bodies Will Now Be Filled Through Hpsc Read The News To Know The Decision Of Har

सरकारी विभागों के तर्ज पर निकायों में 'ग्रुप ए और बी' के बराबर के सभी पद अब HPSC के माध्यम से भरे जाएंगे, हरियाणा कैबिनेट के फैसले जानने के लिए पढ़ें ख़बर 

 India News (इंडिया न्यूज), Haryana Cabinet Big Decisions : हरियाणा कैबिनेट ने अहम फैसले लिए, हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022-25 की अवधि को बढ़ाकर 18 दिसंबर, 2026 तक किया गया। कैपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी योजना के तहत सेंक्शन किए जाने प्रोजेक्ट की संख्या पर कैपिंग को हटाने का भी निर्णय हुआ। इस नीति में पहले यह […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 India News (इंडिया न्यूज), Haryana Cabinet Big Decisions : हरियाणा कैबिनेट ने अहम फैसले लिए, हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022-25 की अवधि को बढ़ाकर 18 दिसंबर, 2026 तक किया गया। कैपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी योजना के तहत सेंक्शन किए जाने प्रोजेक्ट की संख्या पर कैपिंग को हटाने का भी निर्णय हुआ। इस नीति में पहले यह प्रावधान था कि 86 प्रोजेक्टों को मंजूरी दी जाएगी, जबकि अब इस सीमा को हटाया गया। Haryana Cabinet Big Decisions

Haryana Cabinet Big Decision : वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर आए

बकाया राशि की वसूली के लिए ‘हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना 2025’ के संशोधित प्रारूप को मंजूरी दी गई। इस योजना को 23 जनवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई थी, लेकिन हमें हितधारकों के कुछ सुझाव मिले, जिसके बाद उचित संशोधन किए गए। वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर आए है, उसमें कुछ सुझाव हमारे पास आए। सुझावों को हमने इसमें शामिल किया है।

घर में ही घुस गया सांड, बेड पर चढ़कर जमकर मचाया उत्पात, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका

CM Nayab Singh Saini

Haryana Cabinet Big Decisions : नगर निकायों में ग्रुप ए, बी, सी और डी के पदों के वर्गीकरण को मंजूरी

नई योजना का प्रस्ताव छोटे करदाताओं को लाभ देने के लिए किया गया। योजना के तहत, 10 लाख रुपये तक के बकाया टैक्स पर एक लाख रुपये की छूट मिलेगी। यह योजना 180 दिनों तक लागू रहेगी।  31533 पद स्वीकृत है, इससे योग्य कर्मचारियों की भर्ती होगी। सरकारी विभागों की तर्ज पर नगर निकायों में ग्रुप ए, बी, सी और डी के पदों के वर्गीकरण को मंजूरी दी गई।

ग्रुप ए और बी के बराबर के सभी पद अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के माध्यम से भरे जाएंगे। जबकि ग्रुप सी और डी के पद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के माध्यम से भरे जायेंगे। इस निर्णय से निकायों के कर्मचारियों को अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों की तरह अनेक लाभ मिलेंगे, जिनमें पदोन्नति में आरक्षण आदि शामिल हैं।

मुर्रा भैंस एवं अन्य दुधारू पशु नस्ल नियम, 2002 में संशोधन को मंजूरी

हरियाणा मिल्क प्लांट एसोसिएशन और मिल्क प्लांट मालिकों पर दुग्ध सेस के भुगतान में देरी होने पर 2 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज प्रतिमाह की दर से यानी 24% जुर्माना लगता था। उनके अनुरोध को मानते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि अब दुग्ध सेस के भुगतान में देरी होने पर जुर्माने की राशि पर 12 प्रतिशत की दर से साधारण ब्याज लगेगा।

बठैक में हरियाणा मुर्रा भैंस एवं अन्य दुधारू पशु नस्ल नियम, 2002 में संशोधन को मंजूरी दी गई। शहरी स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आज पंचकूला में आयोजित किया गया, जहां सभी महापौर, प्रधानों और सदस्यों को शपथ दिलाई। Haryana Cabinet Big Decisions

सरकार ने नगर निगम के मेयर का मानदेय बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया

ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से अब नव नियुक्त जन प्रतिनिधि नगरों के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। आज उसी समारोह में सभी निकायों को स्टेट फाइनेंस कमिशन के तहत विकास कार्यों के लिए 587 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई। इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट और अन्य पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया।

हमारी सरकार ने गत 17 मार्च को प्रस्तुत किए गए राज्य बजट – 2025-26 स्थानीय सरकारों को आर्थिक स्वतंत्रता देते हुए अपने स्तर पर आमदनी के नए तरीके और व्यवस्था बनाने की पहल की। हमारी सरकार ने नगर निगम के मेयर का मानदेय बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया है

Haryana Cabinet Big Decisions : पार्षदों का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये किया

सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय बढ़ाकर 20,000 रुपये तथा पार्षदों का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये किया। इसके अलावा, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों और सदस्यों के मानदेय में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। सरकार ने विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में रजत पदक के बराबर लाभ देने की घोषणा की थी।

रजत पदक विजेता को खेल नीति के अनुसार तीन तरह के लाभ मिलते हैं। नकद पुरस्कार के रूप में 4.00 करोड़ रुपये। “ग्रुप-ए” ओएसपी नौकरी। एचएसवीपी का प्लाट, चूंकि विनेश फोगाट अब विधायक हैं, उक्त, तीनों लाभ में से वे क्या  लेना चाहती हैं, इसलिए उनसे विकल्प के बारे में पूछा जाएगा।  Haryana Cabinet Big Decisions

हरियाणा सरकार के कड़े रुख का अवैध खनन पर असर, पानीपत प्रशासन का दावा – फिलहाल जिला में यमुना नदी सहित किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन होना नहीं पाया गया

टांगरी नदी को छह फुट गहरा करने का काम शुरू, हजारों निवासियों को फायदा होगा, मंत्री विज ने नदी को चौड़ी करने का प्रपोज़ल भी मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा

Tags:

cm nayab sainiHaryanaHaryana CabinetHaryana Cabinet Big Decisionsharyana newsindia news haryana
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue