होम / अगर दर्द से फटा जा रहा है सिर तो ये तीन नुस्खे झटपट देंगे आराम

अगर दर्द से फटा जा रहा है सिर तो ये तीन नुस्खे झटपट देंगे आराम

Rizwana • LAST UPDATED : February 21, 2023, 1:31 pm IST

भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हर इंसान काम के प्रेशर से भी दिक्कतों का सामना करता है। ऑफिस के काम का ज्यादा प्रेशर हो या फिर घर के काम का। ऐसे में अधिकतर लोग सिरदर्द से काफी परेशान रहते हैं लेकिन तुरंत क्या उपचार किया जाए ये समझ नहीं आता लेकिन आज हम आपको यहां ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आपके सिर का दर्द खत्म हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स…

नमक से करें सिरदर्द दूर

अगर आपके सिर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा हो और समझ ना आए कि क्या किया जाए तब बस अपनी ज़ुबान पर थोड़ा सा नमक रखें और थोड़ी देर बाद आप महसूस करेंगे कि दर्द दूर हो रहा है।

गर्म पानी और नींबू

कभी-कभार ऐसा होता है कि हम किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते हैं और सिर में अचानक बहुत तेज़ दर्द हो जाता है तो सिर्फ आप गर्म या गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पी लें। सिरदर्द कुछ देर में ही चला जाएगा।

सेब और नमक

अगर इन दो नुस्खों से (जो हमने ऊपर बताए) सिरदर्द नहीं जा रहा है तो आप सिर्फ सेब पर नमक डालकर खा जाएं। कुछ ही मिनटों में आपका सिरदर्द पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT