Hindi News /
Himachal Pradesh /
A Young Man Who Went Hunting Was Murdered His Head Was Buried In The Forest A Big Revelation Was Made In The Investigation
शिकार खेलने गए युवक की हत्या, सिर जंगल में दबाया, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
India News (इंडिया न्यूज),Himachal: हिमाचल के सोलन में दिल दहला देने वाले हत्याकांड का मामला सामने निकलकर आया है। यहां 1 व्यक्ति की हत्या कर शव को 2 हिस्सों में काटा गया और फिर सिर सोलन और धड़ सिरमौर में मिला। सोलन शहर के साथ लगते जंगल में शिकार करने गए एक युवक की सिर पर […]
India News (इंडिया न्यूज),Himachal: हिमाचल के सोलन में दिल दहला देने वाले हत्याकांड का मामला सामने निकलकर आया है। यहां 1 व्यक्ति की हत्या कर शव को 2 हिस्सों में काटा गया और फिर सिर सोलन और धड़ सिरमौर में मिला। सोलन शहर के साथ लगते जंगल में शिकार करने गए एक युवक की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे सिरमौर के वासनी स्थित 1 गुफा में जला दिया। सिर को सोलन के सुल्तानपुर के जंगल में दबा दिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ट्रेस कर इनसे पूछताछ की गई
आपको बता दें कि मृतक की पहचान सोम दत्त उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार सोमदत्त उर्फ सोनू निवासी गांव पलहेच, तहसील पच्छाद जिला सिरमौर अपने जीजा के घर सोलन के सपरून में आया था। 21 जनवरी को सोमदत्त घर के साथ लगते जंगल की तरफ यह कहकर गया था कि वह लकड़ियां लाने जा रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा। घर वालो ने फोन किया पर स्विच ऑफ आया। इसके बाद घर वालो ने सोमदत्त की तलाश जंगल में की, लेकिन कोई पता नहीं चला। घर वालो ने 23 जनवरी को थाना सदर सोलन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस ने CDR टावर लोकेशन का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को ट्रेस कर इनसे पूछताछ की गई।