Hindi News / Himachal Pradesh / Building Construction Has Become Expensive Cement Prices Have Increased By Rs 5

भवन निर्माण हुआ महंगा, 5 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Cement Rate: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार फिर 5रुपये की वृद्धि हो गई है। सीमेंट कंपनियों ने 1 महीने के अंदर दूसरी बार दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। प्रमुख सीमेंट कंपनियां अंबुजा, ACC और अल्ट्राटेक ने प्रति बैग 5 रुपये कीमतें बढ़ा दीं। इससे […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Cement Rate: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार फिर 5रुपये की वृद्धि हो गई है। सीमेंट कंपनियों ने 1 महीने के अंदर दूसरी बार दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। प्रमुख सीमेंट कंपनियां अंबुजा, ACC और अल्ट्राटेक ने प्रति बैग 5 रुपये कीमतें बढ़ा दीं। इससे भवन निर्माण कर रहे लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

डीलरों को नुकसान हो रहा है

आपको बता दें कि बिलासपुर में ACC सीमेंट की फैक्ट्री होने के बावजूद यहां सीमेंट अन्य जिलों के मुकाबले महंगा बिक रहा है। ACC सीमेंट विक्रेता पवन बरूर ने कहा कि ऊना और हमीरपुर की तुलना में बिलासपुर में दाम ज्यादा हैं, जबकि इन जिलों का परिवहन खर्च अधिक है। कुछ ट्रक मालिक सीमेंट ऊना और हमीरपुर के लिए लोड कर यहीं बेच देते हैं, जिससे स्थानीय डीलरों को नुकसान हो रहा है।

15 से 20 रुपये प्रति बैग का इजाफा हो चुका था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ACC  सुरक्षा का दाम पहले 440 रुपये प्रति बैग था, जो अब 445 रुपये  है। ACC गोल्ड का दाम 485 से बढ़कर 490 रुपये हो गया है। अंबुजा सीमेंट के विक्रेता रोहित ने कहा कि अब दाम 455 से बढ़कर 460 रुपये प्रति बैग कर दिए हैं। 18 दिसंबर को कंपनी ने डीलरों के डिस्काउंट बंद कर दिए थे, जिस कारण पहले ही कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति बैग का इजाफा हो चुका था।

Tags:

himachal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue