शिमला में बूंदाबांदी, जानिए 7 फरवरी तक कैसा रहेगा माैसम
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में आज माैसम खराब बना हुआ है। शिमला में शाम को बूंदाबांदी हुई। शनिवार को कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों में सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुककर हल्की बर्फबारी होती रही। वहीं मनाली-कुल्लू में बूंदाबांदी हुई है। इससे ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। रोहतांग […]
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में आज माैसम खराब बना हुआ है। शिमला में शाम को बूंदाबांदी हुई। शनिवार को कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों में सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुककर हल्की बर्फबारी होती रही। वहीं मनाली-कुल्लू में बूंदाबांदी हुई है। इससे ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। रोहतांग दर्रा के साथ कुंजम दर्रा, राजा घेपन पीक, सीवी रेंज की पहाड़ियों में भी फाहे गिरे हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से 1 फरवरी और 3 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं 4 और 5 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की उम्मीद है। 2-3 और 6 व 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के उम्मीद हैं। प्रशासन ने पर्यटकों से बर्फ वाले इलाकों की तरफ न जाने की हिदायत दी है।
बदलाव नहीं होने की उम्मीद
आपको बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। इसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं। अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। शिमला में न्यूनतम तापमान 3.2, सुंदरनगर 6.0, भुंतर 5.1, कल्पा -2.4, धर्मशाला 4.8, ऊना 4.1, नाहन 8.0, केलांग -2.2, पालमपुर 6.5, सोलन 3.2, मनाली 7.3, मंडी 7.0, बिलासपुर 5.8, चंबा 6.7, डलहाैजी 2.7, जुब्बड़हट्टी 5.9, भरमाैर 2.4, सेऊबाग 2.5, बरठीं 4.9, कसाैली 7.0, सराहन 5.1 व ताबो में -7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।