Hindi News / Himachal Pradesh / Mandi News One And A Half Kg Of Hashish Found In A Roadways Bus Police Is Investigating The Matter

Mandi News: रोडवेज की बस में मिली डेढ़ किलो चरस, पुलिस कर रही मामले की जांच

India News (इंडिया न्यूज़),Mandi News: हिमाचल के मंडी जिले में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब रोडवेज की एक बस में डेढ़ किलो चरस बरामद हुई है। दरअसल जिला मंडी की बीएसएल थाना पुलिस नाके के दौरान बसों की जांच कर रही थी। उसी वक्त मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Mandi News: हिमाचल के मंडी जिले में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब रोडवेज की एक बस में डेढ़ किलो चरस बरामद हुई है। दरअसल जिला मंडी की बीएसएल थाना पुलिस नाके के दौरान बसों की जांच कर रही थी। उसी वक्त मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में कुछ ऐसा मिला जिससे अफरा तफरी मच गई है। हरियाणा रोडवेज की बस में जांच के दौरान पुलिस को एक बैग से डेढ़ किलोग्राम चरस मिली। बैग किसका है इसको लेकर कुछ भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने बैक को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मौलाना ने बात नहीं मानने पर की हैवानियत की हदें पार, छात्र के प्राइवेट पार्ट पर मिर्च लगा किया ये घिनौना काम!

बरीणा प्रथा पर बन रही फिल्म, दर्द भरी लोकगाथा को जीवित करेगी मंडी की ऐतिहासिक घटना, जाने क्या है सच्ची कहानी

Mandi News

जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना पुलिस ने सुंदरनगर में जलाशय के किनारे नाका लगा रखा था। इस दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान अंदर रैक में रखे एक लैपटॉप बैग के मालिक के बारे में पूछताछ की तो कोई सामने न आया। पुलिस की पूछताछ में भी बस के परिचालक ने कुछ नहीं कहा है। उसे भी इस बैक के बारे में कुछ नहीं पता है। बता दें कि, पुलिस कोइस बैग में से 1.526 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

CM आतिशी ने दी 10000 CDV की नियुक्ति को मंजूरी, जल्द होंगी तैनाती

बस में सवार यात्रियों से पूछताछ

बैग में एक जीन की पैंट और युवती का स्टाल भी मिला है। लेकिन बैग किसका है इसको लेकर कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर डीएसपी भारत भूषण ने भी मौके पर पहुंचे। परिचालक, चालक और बस में सवार यात्रियों से पूछताछ में बैग मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया बीएसएल थाना में चरस बरामदगी को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया बरामद की गई चरस को मौका पर सील कर दिया गया है।

IRS अधिकारी बताकर लड़कियों से दोस्ती, फिर होटल में बुलाकर करता ऐसी हरकत; अब पकड़ा गया

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewsmandi newsRajasthan Hindi NewsRajasthan NewsSocial MediaTodays India News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue