Hindi News /
Himachal Pradesh /
Pm Surya Ghar Yojana Became Peoples Choice 1 53 Lakh People Have Registered Apply Like This
पीएम सूर्य घर योजना बनी लोगों की पंसद, 1.53 लाख ने करवाया पंजीकरण, ऐसे करें आवेदन
India News (इंडिया न्यूज),PM Surya Ghar Yojana: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हिमाचल में लोगों को खूब पंसद आ रही है। अभी तक प्रदेश में इस योजना में एक से 10 किलोवॉट के सोलर पैनल लगाने के लिए 1.53 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।बता दें कि 4,721 घरों में सोलर रूफटॉप पैनल लग […]
India News (इंडिया न्यूज),PM Surya Ghar Yojana: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हिमाचल में लोगों को खूब पंसद आ रही है। अभी तक प्रदेश में इस योजना में एक से 10 किलोवॉट के सोलर पैनल लगाने के लिए 1.53 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।बता दें कि 4,721 घरों में सोलर रूफटॉप पैनल लग भी चुके हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को 40 से 60 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है। योजना का टारगेट मार्च 2027 तक प्रदेश में 90 हजार घरों को सोलर बिजली से जोड़ना है। केंद्र सरकार की इस योजना में जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1,389 सोलर इंस्टालेशन किए गए हैं। हमीरपुर में 624 इंस्टालेशन के साथ दूसरे स्थान पर है। मंडी 608 इंस्टालेशन के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार ऊना में 418, बिलासपुर में 370, शिमला में 336, सोलन में 315, सिरमौर में 273, चंबा में 182, कुल्लू में 150, किन्नौर में 50 और लाहौल स्पीति में 21 सोलर इंस्टालेशन हो चुके हैं। आपको बता दें कि इन सोलर पैनलों की क्षमता 26.6 मेगावाट है। इनमें 426 उपभोक्ताओं को 3,64,49,523 रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है।
बिजली को विद्युत बोर्ड खरीदेगा
फरवरी, 2024 में PM मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य वित्त वर्ष 2027 तक आवासीय क्षेत्र में 1 करोड़ रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन करना है। इसके बाद से प्रदेश में अब तक लगभग 1.53,709 पंजीकरण हो चुके हैं। इसमें कांगड़ा में 47,524, मंडी में 20,112, हमीरपुर में 14,128, ऊना में 13,473, शिमला में 13,238, बिलासपुर में 10,316, चंबा में 9,805, कुल्लू में 9,244, सोलन में 5,162, सिरमौर में 7,240, किन्नौर में 2,635 और लाहौल स्पीति में 832 पंजीकरण हो चुके है। नोडल अधिकारी लुकेश ठाकुर ने कहा कि इस योजना से लोगों को आय में वृद्धि, बिजली के बिलों में कमी और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इस परियोजना का टारगेट हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना है। सोलर प्लांट से तैयार होने वाली बिजली को विद्युत बोर्ड खरीदेगा।