होम / Coronavirus: मुंबई में आज आए कोरोना के 10 मामले, जानिए देश भर का हाल

Coronavirus: मुंबई में आज आए कोरोना के 10 मामले, जानिए देश भर का हाल

Divya Gautam • LAST UPDATED : December 24, 2022, 10:00 pm IST

देश में कोरोना को लेकर अब अलर्ट हो जाने का वक्त आ गया है केंद्र से लेकर सभी राज्यों की सरकारें कोरोना के नए वेरियंट को लेकर सतर्क हो गई हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इसको लेकर एक हाईलेवल रिव्यू मीटिंग भी की थी इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी लगातार चेतावनी दे रहे हैं इन सबके बीच मुंबई में कोरोना के 10 नए मामले दर्ज हुए हैं।

इन मामलों में एक अच्छी बात ये रही है कि 10 में से 8 मरीजों के अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखने को मिले हैं तो वहीं बाकी बचे 2 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवा किया गया है इसके बाद कुल कोरोना के 6 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और मुंबई में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या की अगर बात की जाए तो वो 44 पर पहुंच गई है वहीं, एक दिन पहले की बात करें तो यहां 7 मरीज दर्ज किए गए थे बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, ठीक होने की दर 98.3 प्रतिशत है।

देश में कोरोना का हाल

शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के 201 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,885 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,392 पर पहुंच गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार तक अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, केरल से आंकड़ों के पुनर्मिलान के बाद मौत के एक मामले को मृतकों की सूची में जोड़े जाने से देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,696 हो गई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT