Bhojshala Vivad: क्या है भोजशाला मंदिर-कमल मौला मस्जिद विवाद, हिंदू और मस्लिम पक्ष का क्या है दावा, कब से हो रही पूजा-नमाज?

Dhar Bhojshala-Kamal Maula Mosque Controversy: भोजशाला मंदिर-कमल मौला मस्जिद को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में विवाद बना हुआ है. हिंदू समुदाय भोजशाला को वाग्देवी यानी देवी सरस्वती का मंदिर मानता है, जबकि मुस्लिम पक्ष इसे कमाल मौला मस्जिद कहता है.

Bhojshala Temple-Kamal Maula Masjid: मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला मंदिर-कमल मौला मस्जिद एक बार फिर चर्चा में है. यहां पूजा और नमाज को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को है. साथ ही उसी दिन जुमे की नमाज भी है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने पूजा और नमाज के लिए समय तय कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने नमाज के लिए एक बजे से तीन बजे तक का समय रखा है. वहीं सुबह 12 बजे तक बसंत पंचमी की पूजा होगी. इसके साथ ही कोर्ट ने प्रशासन को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि भोजशाला मंदिर-कमल मौला मस्जिद को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में विवाद बना हुआ है. हिंदू समुदाय भोजशाला को वाग्देवी (देवी सरस्वती) का मंदिर मानता है, जबकि मुस्लिम पक्ष इसे कमाल मौला मस्जिद कहता है.

हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने क्या क्या था दावा?

साल 2024 में ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ संगठन ने एमपी हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि यह परिसर साल 1034 में बना एक मंदिर था और यहां मस्जिद का निर्माण 13वीं शताब्दी में अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल के दौरान ‘पूर्व निर्मित हिंदू मंदिरों की प्राचीन संरचनाओं को नष्ट करके और तोड़ कर’ किया गया था.

हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पहले वाग्देवी (देवी सरस्वती) का मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बना दिया गया था. भोजशाला, केंद्र सरकार के अधीन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक है.

एमपी हाई कोर्ट ने दिया था वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश

ऐसे में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 11 मार्च 2024 को ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ की याचिका पर पुरातत्व अनुसंधान और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए देश की प्रमुख एजेंसी एएसआई को परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था. आदेश के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ 15 सदस्यों वाली एएसआई टीम ने पूरे परिसर का सर्वेक्षण शुरू किया था.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद कमेटी की ओर से याचिका दायर की गई थी. याचिका में एएसआई के सर्वे को रोकने की मांग की गई थी. फिर सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल को एक सुनवाई के दौरान अंतरिम आदेश में कहा था कि ऐसी कोई खुदाई नहीं होनी चाहिए, जो सरंचनाओं की भौतिक प्रकृति को बदल दे. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि रिपोर्ट के नतीजे पर सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना कोई भी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. 

किसने की थी भोजशाला की स्थापना?

माना जाता है कि परमार वंश के राजा भोज ने 1010 से 1055 ईस्वी तक शासन किया था. राजा भोज ने 1034 में सरस्वती सदन की स्थापना की थी. यह एक कॉलेज था, जो आगे चलकर भोजशाला हो गया है. राजा भोज के शासनकाल में ही यहां सरस्वती मां की मूर्ति स्थापित की गई थी, जिन्हें वाग्देवी भी कहा जाता है.

वहीं मुस्लिम पक्ष के लोगों का भी यह दावा रहता है कि अलाउद्दीन खिलजी के समय 1307 से ही यह हमारा धार्मिक स्थल है. किसी भी रेकॉर्ड में भोजशाला के साथ कमाल मौलाना मस्जिद है.

भोजशाला विवाद की कब हुई शुरुआत?

भोजशाला विवाद की शुरुआत पहली बार 1902 में हुई थी. उस समय के तत्कालीन शिक्षा अधीक्षक काशीराम लेले ने मस्जिद के फर्श पर संस्कृत के श्लोक देखे थे. इसी श्लोक के आधार पर उन्होंने इसे भोजशाला बताया था.

इसके बाद 1909 में धार रियासत ने इसे संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया था. साथ ही यह पुरातत्व विभाग के अधीन हो गया. जब धार के महाराज ने 1935 में भोजशाला और कमाल मौलाना मस्जिद लिखा तख्ती टंगवा दी. इसी साल परिसर में मुस्लिम पक्ष को नमाज पढ़ने की अनुमति भी दी गई थी. इसी फैसले के बाद विवाद तूल पकड़ने लगा जो आज तक चल रहा है. अभी यहां नमाज और पूजा दोनों की अनुमति है.

Hasnain Alam

हसनैन आलम, iTV Network में चीफ सब-एडिटर के पद पर काम कर रहे हैं. वह inkhabar.com और indianews.in हिंदी वेबसाइट की टीम लीड करते हैं. 9 साल से अधिक समय से पत्रकारिता में हैं. राजनीति, खेल और मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा और हेल्थ बीट पर अच्छी पकड़ है. इंडिया न्यूज़ से पहले ABP News और NYOOOZ जैसे संस्थानों में काम किया है.

Recent Posts

मैदान के बाहर भी ‘स्टार’, आरसीबी खिलाड़ी की सादगी ने जीता प्रशंसकों का दिल

डब्ल्यूपीएल (WPl) में आरसीबी की खिलाड़ी (RCB Players) का सड़क पर सुबह की सैर (Morning…

Last Updated: January 22, 2026 17:33:43 IST

8 लाख से भी कम कीमत में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली 4 कारें, कई लग्जरी गाड़ियों को देती हैं टक्कर

Cars under 8 lakhs with 5 star safety: भारत में कुछ कार निर्माता कंपनियां ऐसी…

Last Updated: January 22, 2026 17:29:13 IST

बांग्लादेश की जगह कौन सी टीम खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप? अब आगे आईसीसी क्या लेगा फैसला

Scotland ICC T20 WC 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि नेशनल टीम…

Last Updated: January 22, 2026 17:22:38 IST

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलेगा बांग्लादेश, भारत आने से किया इंकार, क्या बोला BCB?

बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इंकार कर दिया है.…

Last Updated: January 22, 2026 17:11:36 IST

कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा, मुठभेड़ में मारा गया, यहां जाने पूरा आपराधिक रिकॉर्ड

झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली पतिराम माझी उर्फ अनल…

Last Updated: January 22, 2026 17:01:31 IST