होम / Covid Update कोरोना में बड़ी राहत, 700 से कम नए मामले, मौत कोई नहीं

Covid Update कोरोना में बड़ी राहत, 700 से कम नए मामले, मौत कोई नहीं

Vir Singh • LAST UPDATED : November 8, 2022, 12:25 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Covid 19 Update): कोविड-19 के नए मामलों में बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में आज सुबह तक बीते 24 घंटों में 625 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। तीस महीने बाद कोरोना के नए मामले इतने कम हैं। इससे पहले नौ अप्रैल, 2020 को इतने केस आए थे। मार्च 2020 के बाद से ऐसे पहले उदाहरण में पिछले 24 घंटों कोविड से कोई मौत नहीं हुई है।

सक्रिय मामले कम होकर 14,021 हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के ताजा मामलों के बाद महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 46 लाख 62 हजार 141 हो गई है। वहीं कोविड के सक्रिय मामले कम होकर 14,021 हो गए हैं। इसी के साथ देश में शुरुआत से अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 5 लाख 30 हजार 509 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नौ अप्रैल, 2020 को एक दिन में देश में कोरोना के 540 नए केस सामने आए थे।

रिकवरी दर बढ़कर इतनी हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सक्रिय में कुल मामलों का 0.03 फीसदी शामिल है, जबकि कोरोना का रिकवरी दर बढ़कर 98.78 फीसदी हो गई है। इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 17 हजार 611 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदीदर्ज की गई है। कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश में नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

यह भी पढ़ें – ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के आदेश पर सामने आया कांग्रेस कहा बयान, कहा- नहीं मिली बेंगलुरु कोर्ट के आदेश की कॉपी

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT