ED Raids IPAC Office: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने गुरुवार, 8 जनवरी, 2026 को कोयला घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में कोलकाता में IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा.
ED Raids IPAC Office
ED Raids IPAC Office: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने गुरुवार, 8 जनवरी, 2026 को कोयला घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में कोलकाता में IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा. यह ऑपरेशन पश्चिम बंगाल में बढ़े हुए राजनीतिक तनाव के बीच हुआ. इसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) विवाद के केंद्र में थी. छापेमारी शुरू होने के कुछ ही समय बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पार्टी की पॉलिटिकल कंसल्टेंसी IPAC के ऑफिस पहुंचीं.
सीएम ममता बनर्जी को उन्हें एक फाइल लेकर परिसर से बाहर निकलते देखा गया. पत्रकारों से बात करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह छापा राजनीतिक मकसद से मारा गया है. उन्होंने कहा, “यह सब गृह मंत्री के इशारे पर हो रहा है. मेरी पार्टी के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.” ऑफिस में बनर्जी के दौरे ने ED की कार्रवाई के प्रति उनके कड़े विरोध को उजागर किया. इसे पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की एक कोशिश बताया.
सूत्रों के अनुसार, TMC इस मुद्दे को राज्य और राष्ट्रीय दोनों मंचों पर उठाने की योजना बना रही है. इसमें केंद्रीय हस्तक्षेप और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर चिंता जताई जाने की बात कही जा रही है. तेजी से जवाब देते हुए BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर केंद्रीय एजेंसियों के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी संविधान का उल्लंघन कर रही हैं. वह केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल दे रही हैं.” अधिकारी की टिप्पणियां पश्चिम बंगाल में बढ़ते राजनीतिक ध्रुवीकरण को रेखांकित करती हैं, जहां हाल के वर्षों में केंद्रीय जांचों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं.
ईडी की टीम आज फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले में 15 स्थानों पर छापे मार रही है. इसी दौरान ममता बनर्जी IPAC के सेक्टर पांच ऑफिस में पहुंच गईं. ममता ने आरोप लगाया कि कैसे किसी पार्टी का हार्ड डिस्क लिया जा सकती है. कैंडिडेट लिस्ट कैसे लिया जा सकता है. पार्टी की रणनीति और प्लान की जानकारी कैसे कोई ले सकता है, क्या यही ईडी की ड्यूटी है?
Today panchang 30 January 2026: आज 30 जनवरी 2026, शुक्रवार का दिन हिंदू पंचांग के…
Dzukou Valley Fire: मणिपुर और नागालैंड की सीमा पर स्थित मशहूर जुकू वैली में पिछले…
एक्ट्रेस निया शर्मा ने अमूल्य रत्न के विवादित 'Civic Sense' वीडियो की नकल करते हुए…
Best Airport of the Year 2026: दिल्ली एयरपोर्ट को इस साल का बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ…
सुरों के बादशाह अरिजीत सिंह ने 'बैटल ऑफ गलवान' के गाने 'मातृभूमि' के साथ प्लेबैक…
भारतीय टेक मार्केट में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने…