संबंधित खबरें
Petrol Diesel Price Today: बजट के बाद भी लोगों को हाथ लगी निराशा, पेट्रोल-डीजल को लेकर नहीं उठाया गया कोई कदम, जस की तस बनी हुई है कीमत
Weather Update: आने वाले दिनों में दिल्ली-यूपी में दिखेगा बारिश और कोहरा का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी होने की आशंका
महाकुंभ भगदड़ का खौफ, 25% श्रद्धालुओं ने कैंसिल की जाने की प्लानिंग, इन लोगों को चुकानी पड़ेगी कीमत
बजट पर कांग्रेस की मुहावरेबाजी, Rahul Gandhi ने कहा- 'गोली के जख्म पर Band-Aid', तो खरगे ने भी छेड़ा राग…
बजट छोड़िए सदन में लग गई Akhilesh Yadav को गंदी डांट, ओम बिरला ने सिखाई 'मर्यादा', सामने आया शॉकिंग वीडियो
कल्याण बनर्जी और जगदंबिका पाल के बीच तीखी तकरार,वक्फ की JPC बैठक में क्यों मचा बवाल?
India News (इंडिया न्यूज), India-Canada Relations: भारत और कनाडा के संबंधों इस वक्त सबसे खाराब हालात से गुजर रहे हैं। गुरुवार को भारत ने अपने नागरिकों के कनाडा वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसे लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे निराशाजनक घटनाक्रम बताया है।
उन्होंने कहा कि “यह बहुत ही निराशाजनक घटनाक्रम है। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि कनाडा की ओर से उस देश में एक विशेष राजनीतिक लॉबी की जरूरतों को पूरा करने की स्पष्ट आवश्यकता के कारण उन्हें सार्वजनिक रूप से भारत के साथ अपने पूरे रिश्ते को खतरे में क्यों डालना पड़ा है। लेकिन अब हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने होंगे कि यह और खराब न हो। वे एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने कहा कि अब भारतीय-हिंदू की सुरक्षा के खिलाफ खतरे बढ़ रहे हैं। मुझे लगता है कि एक बार कनाडा ने इसे शुरू कर दिया है, तो उन्हें उन खतरों के बारे में बहुत सचेत रहना चाहिए जो वे भड़का रहे हैं, जिसमें एक प्रकार का उग्रवाद शामिल है जो अब भारत में पंजाब में मौजूद नहीं है। इसलिए मैं कनाडाई लोगों से आग्रह करूंगा कि वे भी गहरी सांस लें और जो वे कर रहे हैं उस पर पुनर्विचार करें।”
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह बहुत ही निराशाजनक घटनाक्रम है। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि कनाडा की ओर से उस देश में एक विशेष राजनीतिक लॉबी की जरूरतों को पूरा करने की स्पष्ट आवश्यकता के कारण उन्हें सार्वजनिक रूप से भारत के साथ अपने पूरे रिश्ते को खतरे में क्यों डालना पड़ा… pic.twitter.com/EahD4VecuO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
बता दें कि गुरुवार को भारत सरकार ने परिचालन कारणों से कनाडा का वीजा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इससे पहले कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को हिंसा प्रभावित इलाकों में ना जाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी। वहीं इसके बाद भारत सरकार ने एजवाजरी जारी कर अपने नागरिकों के सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए जुझाव दिया।
गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में जी-20 शिखर सम्मलेन के बाद कनाडा में जाकर भारत सरकार पर खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने की आशंका जताई। वहीं कनाडा ने प्रधानमंत्री के इस आरोप का भारत ने खड्डंन किया। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.