indian fighter jet tejas crashed
Indian Fighter Jet Tejas Crashed: दुबई एयर शो में शुक्रवार (21 नवंबर, 2025) को एक भारतीय तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया. इसमें सवार पायलट की मौत हो गई. तेजस जेट आसमान में एरोबेटिक्स करते हुए अचानक जमीन पर क्रैश हो गया, जिसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ, और फिर उसमें भीषण आग लग गई. इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. यह हादसा दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान हआ. एक्सीडेंट में पायलट की मौत हो गई हैं एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बनाई जा रही है.
दुबई एयर शो में हुआ हादसा
शुक्रवार (21 नवंबर, 2025) को दुबई एयर शो में एक शो के दौरान एक भारतीय तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया. इसमें सवार पायलट की मौत हो गई. वीडियो में तेजस जेट आसमान में एरोबेटिक्स करते हुए दिख रहा है, फिर अचानक ज़मीन पर क्रैश हो गया, जिसके बाद एक ज़ोरदार धमाका हुआ, और फिर उसमें भीषण आग लग गई. इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
यह घटना लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर 2:10 बजे हुई, जब हज़ारों दर्शक एयरक्राफ्ट के एरोबेटिक्स देख रहे थे. हवा में पैंतरेबाज़ी करते समय, पायलट ने अचानक देश में बने LCA तेजस फाइटर जेट पर से कंट्रोल खो दिया, और एयरक्राफ्ट ज़मीन पर क्रैश हो गया. हादसे के बाद, दुबई एयर शो को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. इंडियन एयर फ़ोर्स ने दुबई में तेजस जेट के क्रैश होने की पुष्टि की है. IAF ने कहा, “इंडियन एयर फ़ोर्स का एक तेजस एयरक्राफ्ट दुबई एयर शो 2025 में क्रैश हो गया है. अभी और जानकारी का पता लगाया जा रहा है.”
आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF तेजस एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पायलट को जानलेवा चोटें आईं, जिसे चलते उनकी मृत्यु हो गई. इंडियन एयर फ़ोर्स इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बनाई जा रही है: इंडियन एयर फ़ोर्स
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…