Red Light Area: आज हम आपको एक ऐसे रेड लाइट एरिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की मिट्टी से मां दुर्गा की मूर्ति बनाई जाती है लेकिन वहां वेश्याओं के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी जाती हैं
sonagachi story
Red Light Area In India: दुनियाभर में हर जगह कोई न कोई रेड लाइट एरिया तो मिल ही जाएगा। ऐसे कई बाजार हैं जहां जिस्म के दाम लगते हैं। जहां कोई भी पुरुष पैसे देकर किसी महिला की अस्मत का सौदा करता है। महिला भी चंद पैसों में ही अपने जिस्म की बलि दे देती है। वैसे तो भारत में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली से लेकर कलकत्ता तक, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक, हर जगह आपको रेड लाइट एरिया जाएंगे। सर्फ यही नहीं, एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया भी भारत के पश्चिम बंगाल में मौजूद है, जिसका नाम सोनागाछी है।
बड़ी बात तो ये है कि लोग मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए यहां से मिट्टी ले जाते हैं, लेकिन यहां आज भी महिलाओं को वो इज्जत नहीं मिल पाती जो दूसरी महिलाओं को दी जाती है। एक तरफ जहां हर महिला सम्मान से भरी जिंदगी की ख्वाहिश रखती है, वहीं दूसरी तरफ यहां की महिलाओं को चंद पैसों के लिए न सिर्फ अपना जिस्म बेचना पड़ता है, बल्कि यहां आने वाले पुरुष उनके साथ गलत व्यवहार भी करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक घर में गरीबी या किसी मजबूरी के चलते ये महिलाएं जिस्मफरोशी की दुनिया में कदम रखती हैं। सोनागाछी ऐसी ही महिलाओं की दर्दनाक कहानियों से भरा पड़ा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनागाछी में 25 साल से रह रहीं ममनी ने इस बात की जानकारी दी कि जब वो पहली बार यहां आई थीं, तो आदमियों का व्यवहार बहुत बुरा था, जिसे सहन करना हर किसी के बस की बात न थी। महिला ने बताया कि उन्हें लगता था कि हम इंसान नहीं, जानवर हैं। ऐसे लोग आते ही आक्रामक हो जाते थे। कोई उन्हें नोचता, तो कोई गालियां देता। ममनी ने बताया कि जब दर्द असहनीय हो जाता, तो वह अक्सर अपने ग्राहकों को कमरे से बाहर धकेल देती थीं। लेकिन इससे उन पुरुषों पर कोई फर्क नहीं पड़ता था। वो किसी और काम करने वाली के पास चले जाते। कुछ लोग तो उनके कान में गालियां भी देते थे। इतना ही नहीं उनके साथ गंदी तरह जिस्म के संबंध बनाते थे जो काफी दर्दनाक होता था। ममनी ने ये भी बताया कि उनके पास ऐसे ग्राहक भी आते हैं, जो उनसे दर्द देने और सहने जैसी अजीबोगरीब मांगें करते हैं। ऐसे लोग अपनी खीझ शांत करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उन्हें इन सबकी आदत हो गई है।
UK–Schengen Visa Alert: VFS Global वीजा सेंटर शिफ्ट करने की तैयारी में है. यूके और…
Delhi capitals vs Gujarat giants: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 4…
पुलिस बनी पत्नी ने कहा पत्ती शिखा कटवाए, पुजारी जैसा दिखना छोड़े, उसे शर्म आती…
Tulsi Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र और शुभ…
Income Tax Update: आयकर अधिनियम, 2025 से संबंधित नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा…
India vs New Zealand 1st ODI: पहले वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान…