sonagachi story
Red Light Area In India: दुनियाभर में हर जगह कोई न कोई रेड लाइट एरिया तो मिल ही जाएगा। ऐसे कई बाजार हैं जहां जिस्म के दाम लगते हैं। जहां कोई भी पुरुष पैसे देकर किसी महिला की अस्मत का सौदा करता है। महिला भी चंद पैसों में ही अपने जिस्म की बलि दे देती है। वैसे तो भारत में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली से लेकर कलकत्ता तक, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक, हर जगह आपको रेड लाइट एरिया जाएंगे। सर्फ यही नहीं, एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया भी भारत के पश्चिम बंगाल में मौजूद है, जिसका नाम सोनागाछी है।
बड़ी बात तो ये है कि लोग मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए यहां से मिट्टी ले जाते हैं, लेकिन यहां आज भी महिलाओं को वो इज्जत नहीं मिल पाती जो दूसरी महिलाओं को दी जाती है। एक तरफ जहां हर महिला सम्मान से भरी जिंदगी की ख्वाहिश रखती है, वहीं दूसरी तरफ यहां की महिलाओं को चंद पैसों के लिए न सिर्फ अपना जिस्म बेचना पड़ता है, बल्कि यहां आने वाले पुरुष उनके साथ गलत व्यवहार भी करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक घर में गरीबी या किसी मजबूरी के चलते ये महिलाएं जिस्मफरोशी की दुनिया में कदम रखती हैं। सोनागाछी ऐसी ही महिलाओं की दर्दनाक कहानियों से भरा पड़ा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनागाछी में 25 साल से रह रहीं ममनी ने इस बात की जानकारी दी कि जब वो पहली बार यहां आई थीं, तो आदमियों का व्यवहार बहुत बुरा था, जिसे सहन करना हर किसी के बस की बात न थी। महिला ने बताया कि उन्हें लगता था कि हम इंसान नहीं, जानवर हैं। ऐसे लोग आते ही आक्रामक हो जाते थे। कोई उन्हें नोचता, तो कोई गालियां देता। ममनी ने बताया कि जब दर्द असहनीय हो जाता, तो वह अक्सर अपने ग्राहकों को कमरे से बाहर धकेल देती थीं। लेकिन इससे उन पुरुषों पर कोई फर्क नहीं पड़ता था। वो किसी और काम करने वाली के पास चले जाते। कुछ लोग तो उनके कान में गालियां भी देते थे। इतना ही नहीं उनके साथ गंदी तरह जिस्म के संबंध बनाते थे जो काफी दर्दनाक होता था। ममनी ने ये भी बताया कि उनके पास ऐसे ग्राहक भी आते हैं, जो उनसे दर्द देने और सहने जैसी अजीबोगरीब मांगें करते हैं। ऐसे लोग अपनी खीझ शांत करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उन्हें इन सबकी आदत हो गई है।
इन दिनों सोशल मीडिा पर बाइकर दादी की जोडड़ी वायरल हो रही है. इन्हें देखकर…
India Squad for T20 World Cup 2026: ईशान किशन को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 और…
T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया…
Viral Video: हाथी की फोटो लेने के लिए कार से उतरना दो पर्यटकों को भारी पड़ा,…
अगर आप कोई नया कपड़ा लाते हैं, तो उसे धुलना बहुत जरूरी है. इसके पीछे…
Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर बड़ी खबर सामने…