Categories: देश

‘वोटर बनना…’,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं के नाम पीएम मोदी ने लिखा लेटर; देख विपक्ष के उड़े होश

National Voters Day: पीएम मोदी ने लिखा मतदाता बनना उत्सव मनाने का एक गौरवशाली अवसर है! आज #NationalVotersDay पर मैंने MY-Bharat के वॉलंटियर्स को एक पत्र लिखा है.

National Voters Day: नेशनल वोटर्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, वोटर बनना गर्व का मौका है. रविवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा ‘मतदाता बनना उत्सव मनाने का एक गौरवशाली अवसर है! आज #NationalVotersDay पर मैंने MY-Bharat के वॉलंटियर्स को एक पत्र लिखा है.

इसमें मैंने उनसे आग्रह किया है कि जब हमारे आसपास का कोई युवा साथी पहली बार मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हो, तो हमें उस खुशी के मौके को मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए’.

पीएम मोदी ने लेटर में क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने लेटर में कहा,  ‘प्यारे देशवासियो राष्ट्रीय मतदाता दिवस की आपको, आपके परिवारजनों और मित्रों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!
देश के एक नागरिक के रूप में आपसे जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है. आप सभी की तरह भारतीय लोकतंत्र पर मुझे भी अत्यंत गर्व है.
भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है और यह सही भी है. हमें इस बात पर भी गर्व है कि भारत लोकतंत्र की जननी है, जिसके लोकतांत्रिक मूल्यों का इतिहास सदियों पुराना है. डेमोक्रेसी, डिबेट और डायलॉग हमारी संस्कृति में रचे-बसे हैं. देश में आम चुनाव की शुरुआत 1951 में हुई थी, यानि इस वर्ष हम उसके 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं. 1952 में संपन्न हुए इस चुनाव ने दुनिया को बताया कि लोकतांत्रिक भावना भारतीयों के स्वभाव में समाहित है.’

पीएम मोदी ने कहा ‘ लोकतंत्र में मतदाता होना विशेषाधिकार के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. मतदान एक संवैधानिक अधिकार है, जो भारत के भविष्य में उसके नागरिकों की भागीदारी का प्रतीक है. मतदाता देश का भाग्यविधाता होता है. मतदान के अवसर पर उंगली पर लगने वाली अमिट स्याही बताती है कि हमारा लोकतंत्र बहुत जीवंत है और इसका उद्देश्य काफी बड़ा है.’

उन्होने आगे ‘कहा आपके मित्रों या रिश्तेदारों में कई ऐसे युवा हो सकते हैं, जो पहली बार वोटर बन रहे हैं. उनके जीवन के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है. पहली बार मतदाता बनने वालों का लोकतंत्र में इसलिए भरपूर स्वागत होना चाहिए, क्योंकि उनके पास देश के भाग्य को बदलने की क्षमता है.
आज मैं आप सभी से एक विशेष आह्वान करना चाहता हूं. जब आप या आपके आसपास का कोई युवा पहली बार मतदाता बने, तो उसका उत्सव जरूर मनाएं! घर पर या फिर अपने मोहल्ले और  अपार्टमेंट में मिठाई बांटकर इसे मना सकते हैं हमारे स्कूल और कॉलेज लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने में एक नर्सरी की तरह अहम भूमिका निभाते हैं’.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मेरा आग्रह है कि वे अपने स्टूडेंट्स के पहली बार मतदाता बनने के अहम पड़ाव को सेलिब्रेट जरूर करें. इसके लिए ऐसे समारोह आयोजित किए जा सकते हैं, जहां नए वोटर को सम्मानित किया जाए. इससे उन्हें यह अहसास होगा कि उनकी यह नई जिम्मेदारी कितनी महत्वपूर्ण है. हमारे स्कूलों और कॉलेजों के परिसर ऐसे अभियानों का केंद्र भी बन सकते हैं, जिनसे यह सुनिश्चित हो कि हर पात्र युवा वोटर के रूप में जरूर रजिस्टर्ड हो. हर साल 25 जनवरी यानि राष्ट्रीय मतदाता दिवस इन एक्टिविटीज के लिए एक उपयुक्त अवसर है’.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘दुनिया के लिए इतने बड़े स्केल पर इलेक्शन होना चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं, हमारे लिए यह प्रबंधन के अलावा लोकतंत्र का एक भव्य उत्सव है, जहां हम सभी वोटर के रूप में इसे मिलकर सेलिब्रेट करते हैं.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘ वोटिंग करने को लेकर देशवासियों की प्रतिबद्धता बहुत गहरी है. चाहे वो हिमालय की ऊंचाइयों पर रहते हो, अंडमान-निकोबार के द्वीपों में हो, रेगिस्तान में या फिर घने जंगलों में, वे चोट करके यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी आवाज जरूर सुनी जाए. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति वोटर्स की यह प्रतिबद्धता आने वाले समय के लिए भी बड़ी प्रेरणा होगी.समावेशी लोकतंत्र के लिए हमारी नारी शक्ति, विशेषकर युवा महिलाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनकी जागरूकता और सक्रिय हिस्सेदारी ने भारत के लोकतंत्र की नींव को और मजबूत किया है.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं अपने युवा साथियों से कहना चाहूंगा कि वो मेरा युवा भारत या MY Bharat प्लेटफॉर्म के साथ अवश्य जुड़ें. ये प्लेटफॉर्म देश को आगे ले जाने की आपकी प्रतिबद्धता को प्रकट करने का माध्यम बनेगा. आप उस पीढ़ी से हैं, जो किसी भी कार्य को समय के भरोसे नहीं छोड़ती, बल्कि Can Do की स्पिरिट से उन्हें साकार करके दिखाती है. एक मतदाता होने का कितना महत्व है, इसको लेकर आप दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं.
आइए, यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. इससे एक विकसित, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना भी साकार होगा.एक बार फिर आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Recent Posts

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर आज बड़ा ऐलान: जनता को राहत या महंगाई का नया बम?

Petrol Diesel Price Today: सुबह 6 बजे, नेशनल ऑयल कंपनियाँ (OMCs) अपडेटेड कीमतों की घोषणा…

Last Updated: January 28, 2026 06:05:01 IST

एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर तैयार, यूरोप रूट पर यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव, देखें तस्वीरें

Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…

Last Updated: January 27, 2026 23:03:32 IST

कौन थे K. M. Cariappa? जो आजादी के बाद बने थे देश के पहले आर्मी चीफ, भारत-पाक विभाजन के दौरान क्या था इनका रोल

K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…

Last Updated: January 27, 2026 23:02:23 IST

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 23:10:44 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST