Padma Vibhushan Awardees: भारत सरकार ने रविवार (25 जनवरी, 2026) को पद्म पुरस्कारों की लिस्ट की घोषणा की है. जिनमें से 5 लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार मिला है. धर्मेन्द्र सिंह देओल और वी एस अच्युतानंदन को मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जा रहा है.
Padma Vibhushan awardees full list
Padma Vibhushan Awardees: भारत सरकार ने आज यानी रविवार (25 जनवरी, 2026) को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की लिस्ट की घोषणा की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से पद्म पुरस्कार तीन कैटेगरी में दिए जाते हैं – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. ये पुरस्कार कला, समाज सेवा, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा और अन्य सहित कई क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान को पहचानते हैं.
पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए, पद्म भूषण उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा के लिए और पद्म श्री किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.
ये सम्मान भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोहों में दिए जाते हैं, आमतौर पर हर साल मार्च या अप्रैल में. 2026 के लिए राष्ट्रपति ने 131 पद्म पुरस्कारों को देने की मंजूरी दी है, जिसमें दो जोड़ी मामले शामिल हैं (हर जोड़ी को एक पुरस्कार के रूप में गिना जाता है)। इस लिस्ट में पांच पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री प्राप्तकर्ता शामिल हैं. खास बात यह है कि 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं, और इस लिस्ट में विदेशियों/NRI/PIO/OCI कैटेगरी के छह प्राप्तकर्ता भी शामिल हैं, साथ ही 16 मरणोपरांत सम्मान भी दिए गए हैं.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…