PM Modi Veer Bal Diwas Speech:
PM Modi Veer Bal Diwas Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (26 दिसंबर, 2025) को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हर साल जो बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में देश के लिए कुछ कर दिखाते हैं उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इस बार भी देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 20 बच्चों को ये पुरस्कार दिए गए हैं. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह, और साहिबजादा फतेह का जिक्र करते हुए कहा कि उम्र से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है. आप कम उम्र में भी ऐसे काम कर सकते हैं कि बाकी लोग आपसे प्रेरणा लें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आप बड़े बनते हैं अपने कामों और उपलब्धियों से. आप कम उम्र में भी ऐसे काम कर सकते हैं कि बाकी लोग आपसे प्रेरणा लें. लोगों से मुखाबित होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका युवा भारत, संगठन से जुड़े इतने सारे युवा यहां उपस्थित हैं. एक तरह से आप सभी ‘जेन-ज़ी’ हैं. ‘जेन-अल्फा’ भी हैं. उन्होंने कहा कि आपकी पीढ़ी ही भारत को विकसित भारत के लक्ष्य तक ले जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि 26 दिसंबर को ही हमारी सरकार ने साहिबज़ादों की वीरता से प्रेरित होकर वीर बाल दिवस मनाना शुरू किया. बीते चार वर्षों में वीर बाल दिवस की नई परंपरा ने साहिबज़ादों की प्रेरणाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाया है. वीर बाल दिवस ने साहसी और प्रतिभावान युवाओं के निर्माण के लिए एक मंच भी तैयार किया है.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वीर बाल दिवस का ये दिन भावना, “वीर बाल दिवस का ये दिन भावना और श्रद्धा से भरा दिन है. साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह, और साहिबजादा फतेह सिंह छोटी सी उम्र में उस समय की सबसे बड़ी सत्ता से टकराना पड़ा. उस लड़ाई के एक और दशम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी थे तो दूसरी ओर क्रूर औरंगजेब की हुकूमत थी. हमारे साहिबज़ादे उस समय उम्र में छोटे ही थे लेकिन औरंगजेब को उसकी क्रूरता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वीर साहिबज़ादों को वही विरासत उनसे मिली थी इसलिए भले ही पूरी मुगलिया बाद्शाहत पीछे लग गई लेकिन वे चारों में से एक भी साहिबज़ादे को डिगा नहीं पाए.
प्रधानमंत्री ने यह यह भी कहा कि आज हम उन वीर साहिबज़ादों को याद कर रहे हैं जो हमारे भारत का गौरव है. जो भारत के अदम्य साहस, शौर्य, वीरता की पराकाष्ठा है. वो वीर साहिबज़ादे जिन्होंने उम्र और अवस्था की सीमाओं को तोड़ दिया. जो क्रूर मुगल सल्तनत के सामने ऐसे चट्टान के सामने खड़े हुए कि मज़हबी कट्टरता और आतंक का वजूद ही हिल गया. जिस राष्ट्र के पास ऐसा गौरवशाली अतीत हो, जिसकी युवा पीढ़ी को ऐसी प्रेरणाएं विरासत में मिली हों वो राष्ट्र क्या कुछ नहीं कर सकता.
Delhi Airport Engine fire Incident IndiGo Emergency Landing: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 26 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल वीर पुरस्कारों का…
Railway Station Parking News: NDLS के पार्किंग शुल्क में बदलाव किए गए हैं. यह नई…
Navi Mumbai Christmas Controversy: क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर बजरंग दल के कार्यकर्ता…
PM Narendra Modi Christmas Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च…
The Real 'Ikkis' Story: 1 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'इक्कीस' 1971 के भारत-पाकिस्तान…