PM Modi Road show
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात के भावनगर पहुँचे। उन्होंने वहाँ एक रोड शो किया। यह रोड शो हवाई अड्डे से शुरू होकर गांधी मैदान में एक किलोमीटर की दूरी तय करते हुए समाप्त हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. रोड शो के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क के दोनों ओर मौजूद विशाल जनसमूह का अभिवादन किया. रास्ते में नृत्य मंडलियों के प्रदर्शन के लिए मंच बनाए गए थे. ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़क के किनारे लगाए गए थे.
इस सब के बीच, एक खास वीडियो भी सामने आया है। रोड शो के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी एक बच्चे को सलामी देते हुए नज़र आए. यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है. वीडियो में, एक बच्चा प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में शामिल होता दिख रहा है. प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही वह बच्चा उन्हें सलामी देने लगता है. इसी बीच, प्रधानमंत्री मोदी की नज़र उस बच्चे पर पड़ती है. बच्चे को सलामी देते देख, प्रधानमंत्री मोदी खुद को उस छोटे बच्चे को सलामी देने से नहीं रोक पाते। इस घटना का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH | Bhavnagar, Gujarat | PM Narendra Modi responds with a salute to a child who was saluting him during the roadshow in Bhavnagar pic.twitter.com/b64ZW8mHZ9
— ANI (@ANI) September 20, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर में ₹34,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “भारत का सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता है. भारत की सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान आत्मनिर्भरता है. कांग्रेस ने लाइसेंस राज जैसी पाबंदियाँ लगाकर भारत के प्रतिभाशाली लोगों के हौसले को कुचला. पचास साल पहले देश का 40 प्रतिशत व्यापार भारत में निर्मित जहाजों के माध्यम से होता था, जो अब घटकर 5 प्रतिशत रह गया है. भारत दुनिया भर में माल भेजने के लिए विदेशी कंपनियों को सालाना ₹6 लाख करोड़ का भुगतान कर रहा है, जो हमारे रक्षा बजट के लगभग बराबर है.” प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “चाहे चिप्स (सेमीकंडक्टर) हों या जहाज, हमें उनका निर्माण भारत में ही करना चाहिए. भारत के बंदरगाह वैश्विक समुद्री शक्ति के रूप में देश के उदय की रीढ़ हैं.”
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…