Rhea Chakraborty: मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार रिया चक्रवर्ती को उनका पासपोर्ट मिला वापस वह बहुत ही खुश नजर आईं. उनके फैंस में खुशी की लहर छा गई. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. आईए जानते हैं पूरा मामला.
Rhea Chakraborty को अब मिली बड़ी राहत
Rhea Chakraborty: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमे वे अपने कार में बैठ कर अपने हाथ में अपना पासपोर्ट लिए हुई है. फिर उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि पिछले पांच साल से धैर्य ही मेरा एकमात्र पासपोर्ट था. अनगिनत लड़ाइयां अनंत आशा आज मेरे पास फिर से मेरा पासपोर्ट है. अपने दूसरे अध्याय के लिए तैयार (Patience was my only passport for the past 5 years. Countless battles. Endless hope. Today, I hold my passport again. Ready for my Chapter2) इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज और फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रिया के चाहने वाले में खुसी की लहर छायी हुई है. ये वही रिया चक्रवर्ती है जो की सशांत सिंह राजपूत मामले में सुर्ख़ियों में थी. सुशांत की जून 2020 में मौत के बाद रिया को हिरासत में लिया गया था. सुशांत की मौत से जुड़े नशीले पदार्थ मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. कई सालो से वे किसी फिल्म में नज़र नहीं आई. रिया आखिरी बार 2021 में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आई थीं. उसके बाद फिर वे फिल्म में नहीं की.
मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा रिया चक्रवर्ती के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद उन्हें पासपोर्ट वापस मिला है. ये रिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है वे अभी अपने आप को आज़ाद महसूस कर रही है. उनके सोशल मीडिया के फोटोज को और उनकी बेबाकीपन वाली बातें सुनने के बाद ऐसा लगता है जैसे वो अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं.
उन पर सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतज़ाम और ख़रीदने का आरोप था. यह मामला सुशांत के पिता की शिकायत के बाद शुरू हुआ. जिसके बाद फ़िल्म उद्योग में ड्रग्स के इस्तेमाल की व्यापक जांच शुरू हुई. अक्टूबर 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को जमानत दे दी है. लेकिन इस शर्त पर कि उनका पासपोर्ट एनसीबी के पास रखा जाएगा. इसके अलावा उन्हें हर बार विदेश यात्रा पर ट्रायल कोर्ट से अनुमति लेनी होगी.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…