West Bengal: पश्चिम बंगाल में SIR के बाद 58 लाख से ज़्यादा नाम बाहर कर दिए गए हैं.
Over 58 lakh names have been excluded after SIR in West Bengal
West Bengal: पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट लिस्ट से बाहर किए गए वोटर्स की संख्या 58 लाख 17 हज़ार 851 हो गई है. गुरुवार को वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के लिए गिनती का फॉर्म जमा करने का काम खत्म होने के बाद चुनाव आयोग के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. मरे हुए वोटर्स की संख्या 24 लाख 19 हज़ार 158 है. इसके अलावा 12 लाख 10 हज़ार 434 लोगों का कोई पता नहीं चला है.
राज्य में कुल 19 लाख 92 हज़ार 816 वोटर्स ने अपने पते बदल लिए हैं. 1 लाख 37 हज़ार 747 लोग जिनके नाम एक से ज़्यादा जगहों की वोटर लिस्ट में थे, उनके नाम बाकी जगहों से बाहर कर दिए गए हैं. इसके अलावा, 57 हज़ार 696 और लोगों को ‘अन्य’ लिस्ट में रखा गया है. सुनवाई से पहले उनके नाम भी ड्राफ्ट लिस्ट से बाहर किए जाने हैं. आयोग के सूत्रों का दावा है कि ये असल में ‘फर्जी’ वोटर्स हैं.
ज़िले के हिसाब से, साउथ 24 परगना (8.16 लाख), नॉर्थ 24 परगना (7.92 लाख) और हावड़ा (4.47 लाख) बाहर रखे गए वोटरों की लिस्ट में टॉप ज़िले हैं. नॉर्थ कोलकाता में बाहर रखे गए वोटरों की संख्या 3.90 लाख और साउथ कोलकाता में 2.16 लाख है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में हटाए गए नामों की संख्या विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम में हटाए गए नामों की संख्या का एक-चौथाई है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भवानीपुर में 1,61,509 वोटर थे (जनवरी 2025 में जारी लिस्ट के अनुसार). उस लिस्ट से 44,787 लोगों के नाम हटा दिए गए. वहीं, नंदीग्राम में वोटरों की संख्या 2,78,212 थी. SIR में पूर्व मेदिनीपुर जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में 10,599 लोगों के नाम हटा दिए गए.
जिले के हिसाब से सबसे ज़्यादा नाम दक्षिण 24 परगना में हटाए गए. वैसे, पिछले कुछ सालों से यह जिला राजनीतिक ताकत के मामले में राज्य की राजनीति में अभिषेक बनर्जी के जिले के रूप में जाना जाता रहा है. अभिषेक इसी जिले के डायमंड हार्बर से सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी जीत का अंतर सात लाख से ज़्यादा था. दक्षिण 24 परगना में 8 लाख 16 हजार 47 लोगों के नाम छूट गए हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू कर रही लॉरेन बेल के चर्चे हर तरफ हो रहे…
The Great Indian Kapil Show Season 4: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 की…
Viral Fridge Cleaning Video: यूं तो सोशल मीडिया पर हर छोटी-छोटी चीजे वायरल होती है,…
Surya Gochar In Makar Rashi 2026 Horoscope: आज से 5 दिन बाद यानी 14 जनवरी…
अंडरटेकर ने अपनी लाइफ में 3 शादी की थी. 3 शादी से उनके 5 बच्चे…
Hair Fall And Care: बालों के सही विकास के लिए पोषक तत्वों की कमी को…