Hindi News / International / In The Holy Month Of Ramzan A Machine Was Used On The Bodies Of Muslims In This Country This Thing Was Separated From The Body Discussions Are Going On All Over The World

रमजान के पवित्र महीने में इस देश में मुसलमानों के शरीर पर चली मशीन, देह से अलग कर दी गई ये चीज, दुनिया भर में हो रही है चर्ची

इंडोनेशिया में रमजान के महीने में टैटू हटवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि टैटू हटवाने में जितना दर्द होता है, टैटू बनवाने में उससे कहीं ज्यादा होता है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Indonesia:शरीर पर टैटू बनवाना आज के समय में आम बात है। टैटू को कला का एक रूप माना जाता है, जिसमें व्यक्ति अपने शरीर के किसी हिस्से पर कोई स्थायी डिजाइन बनवाता है। यह किसी खास भावना, विचार या पहचान को दर्शाने का तरीका हो सकता है, कुछ लोग इसे सिर्फ फैशन के लिए भी बनवाते हैं। कुछ जगहों पर टैटू को नकारात्मक रूप से देखा जाता है, जबकि इस्लाम में इसकी सख्त मनाही है। साथ ही, इससे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।

टैटू हटवाने की मुफ्त सेवा

इंडोनेशिया में रमजान के महीने में टैटू हटवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि टैटू हटवाने में जितना दर्द होता है, टैटू बनवाने में उससे कहीं ज्यादा होता है। फिर भी रमजान के महीने में लोग अपनी गलती के पछतावे के चलते टैटू हटवा रहे हैं। इस दौरान रमजान के महीने में आमिल जकात नेशनल एजेंसी टैटू हटवाने की मुफ्त सेवा दे रही है।

Trump ने कार निर्माता कंपनियों की लगाई वाट, रातोंरात सड़क पर आ गए अरबों-खरबों कमाने वाले लोग, दुनिया भर के ऑटो सेक्टर की उड़ी नींद

Indonesia ramadan free tattoo removal

मुझे अब पछतावा है-सेपुत्रा

टैटू हटवा रहे सेपुत्रा ने कहा, “इंसान होने के नाते हम कभी-कभी गलतियां कर देते हैं। अब मैं ईश्वर के करीब जाना चाहता हूं और खुद को बेहतर बनाना चाहता हूं।” जब एक स्वास्थ्यकर्मी ने सेपुत्रा की त्वचा पर सफ़ेद लेजर वैंड को निशाना बनाया और उसकी रोशनी से लाल, हरा और काला टैटू हटाया, तो सेपुत्रा ने कहा, “भगवान ने मुझे साफ़ त्वचा दी और मैंने इसे बर्बाद कर दिया, यही मुझे अब पछतावा है।”

टैटू बनवाने से ज़्यादा महंगा है टैटू हटाना

2019 में चैरिटी अमिल ज़कात नेशनल एजेंसी द्वारा शुरू किया गया, टैटू हटाने का कार्यक्रम अब हर रमज़ान में आयोजित किया जाता है। इस साल, लगभग 700 लोगों ने सेवाओं के लिए पंजीकरण कराया है और कुल लगभग 3 हज़ार लोगों ने भाग लिया है। टैटू हटाना टैटू बनवाने से ज़्यादा महंगा है। मुफ़्त टैटू हटाने के कार्यक्रम की देखरेख करने वाले मोहम्मद असेप वाहुदी ने कहा, “हम उन लोगों के लिए रास्ता खोलना चाहते हैं जो हिजरा (भगवान के करीब जाना) करना चाहते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो अपने टैटू हटाना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि बहुत से लोग अपने टैटू हटाने का खर्च नहीं उठा सकते हैं या नहीं जानते कि वे उन्हें कहाँ और कैसे सुरक्षित रूप से हटवा सकते हैं।

आगे का प्रोगाम वहां करूंगा जिसे ध्वस्त करने…,माफी मांगना तो छोड़ो कामरा ने एक बार फिर शिवसेना को सिधे ललकारा, देख धमकी देने वालों की निकल गई हवा

UP Weather News Today: तपती गर्मी ने यूपी वालों का किया बुरा हाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत, जानिए इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

‘मासूम शर्मा बहुत अच्छा गायक’.. मासूम शर्मा के एक गाने को डिलीट किए जाने पर जानें मोहन लाल बड़ौली की प्रतिक्रिया 

Tags:

Indonesia ramadan free tattoo removal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue