India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas war:इजरायल-हमास जंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है।गाजा में करीब 17 महीने से चल रहा युद्ध एक बार फिर भयावह मोड़ ले चुका है। जनवरी में हुए समझौते को तोड़ते हुए इजरायल ने गाजा में अपनी कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है। हाल ही में हुए हमलों के बाद युद्ध विराम की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। क्योंकि हमास इजरायल की शर्तों के साथ अमेरिका के प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं है। वहीं, अमेरिका और इजरायल मिस्र द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर भी सहमत नहीं हैं।
मिडिल ईस्ट आई की खबर से पता चला है कि जॉर्डन गाजा युद्ध को रोकने के लिए हमास और उसके सैन्य विंग के 3 हजार सदस्यों को गाजा से निर्वासित करने की योजना का प्रस्ताव कर रहा है। जॉर्डन के प्रस्ताव से वाकिफ अमेरिकी और फिलिस्तीनी सूत्रों के मुताबिक, निर्वासित किए जाने वालों में सैन्य और नागरिक नेता और हमास के सदस्य शामिल होंगे।
israel hamas war
जॉर्डन की योजना में तय समय सीमा के अनुसार गाजा में हमास और अन्य प्रतिरोध समूहों के निरस्त्रीकरण की भी बात कही गई है। इससे युद्धग्रस्त क्षेत्र में हमास का शासन खत्म हो जाएगा और फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को नियंत्रण हासिल करने का मौका मिलेगा।
यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब इजरायल ने जनवरी में हमास के साथ संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गाजा पर बमबारी तेज कर दी है।18 मार्च को जब लोग रमजान के दौरान सुबह-सुबह सहरी की तैयारी कर रहे थे, तब इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में दर्जनों हवाई हमले किए, जिसमें 200 बच्चों समेत करीब 400 नागरिक मारे गए। इजरायल के हमले जारी हैं और इन हमलों में करीब 900 लोग मारे गए हैं।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली सेना ने 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मार डाला है, जिनमें करीब 18 हजार बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 113,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।