Hindi News / International / Leave Israel Aside Now This Muslim Country Itself Has Made A Plan To Destroy Hamas The Blueprint Of Destruction Got Leaked Muslims Were Shocked To See It

इजरायल छोड़िए अब खुद इस मुस्लिम देश ने बनाया हमास के खात्मे का प्लान, लीक हो गया तबाही का ब्लूप्रिंट, देख सदमे में आए मुसलमान

जॉर्डन की योजना में तय समय सीमा के अनुसार गाजा में हमास और अन्य प्रतिरोध समूहों के निरस्त्रीकरण की भी बात कही गई है। इससे युद्धग्रस्त क्षेत्र में हमास का शासन खत्म हो जाएगा और फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को नियंत्रण हासिल करने का मौका मिलेगा।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas war:इजरायल-हमास जंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है।गाजा में करीब 17 महीने से चल रहा युद्ध एक बार फिर भयावह मोड़ ले चुका है। जनवरी में हुए समझौते को तोड़ते हुए इजरायल ने गाजा में अपनी कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है। हाल ही में हुए हमलों के बाद युद्ध विराम की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। क्योंकि हमास इजरायल की शर्तों के साथ अमेरिका के प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं है। वहीं, अमेरिका और इजरायल मिस्र द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर भी सहमत नहीं हैं।

क्या है जॉर्डन का प्लान ?

मिडिल ईस्ट आई की खबर से पता चला है कि जॉर्डन गाजा युद्ध को रोकने के लिए हमास और उसके सैन्य विंग के 3 हजार सदस्यों को गाजा से निर्वासित करने की योजना का प्रस्ताव कर रहा है। जॉर्डन के प्रस्ताव से वाकिफ अमेरिकी और फिलिस्तीनी सूत्रों के मुताबिक, निर्वासित किए जाने वालों में सैन्य और नागरिक नेता और हमास के सदस्य शामिल होंगे।

Trump ने कार निर्माता कंपनियों की लगाई वाट, रातोंरात सड़क पर आ गए अरबों-खरबों कमाने वाले लोग, दुनिया भर के ऑटो सेक्टर की उड़ी नींद

israel hamas war

जॉर्डन की योजना में तय समय सीमा के अनुसार गाजा में हमास और अन्य प्रतिरोध समूहों के निरस्त्रीकरण की भी बात कही गई है। इससे युद्धग्रस्त क्षेत्र में हमास का शासन खत्म हो जाएगा और फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को नियंत्रण हासिल करने का मौका मिलेगा।

400 नागरिकों की मौत

यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब इजरायल ने जनवरी में हमास के साथ संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गाजा पर बमबारी तेज कर दी है।18 मार्च को जब लोग रमजान के दौरान सुबह-सुबह सहरी की तैयारी कर रहे थे, तब इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में दर्जनों हवाई हमले किए, जिसमें 200 बच्चों समेत करीब 400 नागरिक मारे गए। इजरायल के हमले जारी हैं और इन हमलों में करीब 900 लोग मारे गए हैं।

50 हजार फिलिस्तीनियों की मौत

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली सेना ने 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मार डाला है, जिनमें करीब 18 हजार बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 113,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

सावधान! इस पौधे को छूते ही तड़प-तड़प कर मरता है इंसान, आत्महत्या करने पर हो जाता है मजबूर, इसका रहस्य जान वैज्ञानिक भी हैरान

लड़की के मांग में था सिंदूर, कानपुर का एक प्रेमी जोड़ा मिला ऐसी हालत में…पुलिस ने खोला कमरे का दयवाजा तो उड़े रह गए होश

विदुर की वो भूल जिसने रच दिया महाभारत का इतिहास, पितामह भीष्म ने दी थी कई चेतावनियां, फिर भी नहीं रुका विनाश!

Tags:

Israel Hamas War
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue