संबंधित खबरें
बीच सड़क पर बेइज्जत किए गए इस देश के प्रधानमंत्री, लगी भारत की ऐसी बद्दुआ…अपनों ने छोड़ा साथ अब जाएगी कुर्सी
ऐसा क्या जानते थे पुतिन के जनरल जिसकी वजह से चली गई जान ? अब सामने आई एक-एक डिटेल, जान कांप जाएगी रुह
विनाश काले विपरीत बुद्धि…अब सीधा PM Modi से पंगा ले बैठे Yunus, विजय दिवस पर की ऐसी करतूत, सुनकर खौल जाएगा हर भारतीय का खून
हैवानों की सेना से खौफ खा रहे रूसी सैनिक? सीरिया छोड़कर अब इस देश में जमा रहे कब्जा, सुनकर कांप उठेंगे इस्लामिक देश
भारत के खिलाफ टेरर साजिश,ड्रग्स सिंडीकेट,एक्सटॉर्शन और विदेशों से इलीगल आर्म्स के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल खालिस्तानी आतंकी संगठन खुद को कर रहे हैं मजबूत। NIA के चार्जशीट से खुलासा
दुनिया से छुपते हुए भारत ने कोरियाई प्रायद्वीप पर कर दिया बड़ा खेला, चीन और पाकिस्तान को नहीं लगी जरा सी भी भनक
India News (इंडिया न्यूज), US- Russia Reactions On Death Hezbollah chief Nasrallah: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग के बीच संगठन के लगभग सभी टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। तो वहीं आज ये खबर सामने आई है कि हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह को इजरायल ने मार गिराया है। इसकी पुष्टि पहले इजरायली सेना और फिर बाद में हिजबुल्लाह ने की। इन सबके बीच अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ बातचीत में इजरायल के प्रति अपने मजबूत समर्थन को व्यक्त किया। उन्होंने गैलेंट को आश्वासन दिया कि अमेरिका ईरान और उसके प्रॉक्सी समूहों को मौजूदा तनाव को बढ़ाने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र में अमेरिकी बलों और सुविधाओं की सुरक्षा के लिए तैयार है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत को “एक न्याय का माप” बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे (नसरल्लाह) चार दशकों की नेतृत्व में सैकड़ों अमेरिकियों और अन्य की मौतों के लिए जिम्मेदार थे। जो बाइडेन ने ईरान-समर्थित अलग-अलग आतंकवादी समूहों के खिलाफ इजराइल के आत्मरक्षा के लिए अमेरिका के अडिग समर्थन को दोहराया है। बाइडेन ने ऑस्टिन को मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य बलों को निर्देश दिया है, ताकि आगे की आक्रामकता को रोका जा सके और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष के जोखिम को कम किया जा सके। लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुए तनावों के बीच बाइडेन प्रशासन गाजा और लेबनान में संघर्षों को कूटनीतिक चैनलों के जरिए कम करने का लगातार प्रयास कर रहा है।
अमेरिका के बाद रूस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिका के उलट रूस ने हसन नसरल्लाह के मारे जाने की आलोचना की है। रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि इस तरह की हिंसक गतिविधि से इजरायल अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता। वहीं ईरान ने नसरल्लाह की मौत पर देश भर में 5 दिनों के शोक की घोषणा की है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इस ‘खून का बदला’ लिया जाएगा। दूसरी ओर इराक प्रधानमंत्री कार्यालय ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और साथ में कहा है कि नसरल्लाह को मार के इजरायल ने सारी हदें पार कर दी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.