Hindi News / Live Update / Anupamaa 9th March 2022 Written Update

Anupamaa 9th March 2022 Written Update अनुज के आगे मदद का हाथ बढ़ाएगा वनराज

इंडिया न्यूज, मुंबई: Anupamaa 9th March 2022 Written Update : टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लीड एक्ट्रेस अनुपमा की लाइफ में काफी उतार -चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आपने अब तक देखा कि अपने परिवार की वजह से अनुपमा अनुज को ही समय नहीं दे पा रही है। अब ये बात अनुज को भी […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 9th March 2022 Written Update : टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लीड एक्ट्रेस अनुपमा की लाइफ में काफी उतार -चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आपने अब तक देखा कि अपने परिवार की वजह से अनुपमा अनुज को ही समय नहीं दे पा रही है। अब ये बात अनुज को भी खटकने लगी है। अनुज अनुपमा को पहली बार डेट पर लेकर जाता है। अनुज और अनुपमा एक साथ आॅटो की सवारी करते हैं।

अपनी पहली डेट पर अनुज और अनुपमा ढे़र सारी बातें करते हैं। इसी बीच किंजल का फोन आ जाता है। किंजल का फोन आते ही अनुपमा शाह हाउस के लिए रवाना हो जाती है। इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा किंजल के पास पहुंच जाएगी। अनुपमा को पता चलेगा कि किंजल की प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्पलिकेशन्स हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Anupamaa

अनुपमा को वनराज से बात करते देखकर काव्या को जलन होने लगेगी

अनुपमा किंजल को समझाएगी। वहीं राखी दवे भी शाह हाउस में डेरा डाल लेगी। अनुपमा किंजल के लिए खाना बनाएगी। राखी और अनुपमा मिलकर किंजल की देखभाल करेंगीं। वहीं वनराज और अनुपमा किंजल की खराब सेहत के बारे में बात करेंगे। अनुपमा को वनराज से बात करते देखकर काव्या को जलन होने लगेगी। काव्या को इस बात का डर सताने लग जाएगा कि कहीं वनराज अनुपमा की वजह से उसे धोखा न दे दे।

दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा और वनराज को साथ में देखकर परेशान हो जाता है। अनुज को लगने लगेगा कि अनुपमा वनराज के आगे उसे नजरअंदाज कर रही है। वनराज अनुज की लाचारी का जमकर मजाक बनाने वाला है। वनराज दावा करेगा कि वो हर हाल में अनुज की मदद करेगा। इसके साथ ही वनराज अनुज को रुपए देने का वादा करेगा ताकि अनुज अपना एक नया बिजनेस शुरू कर सके। हालांकि अनुज वनराज की मदद लेने से इनकार कर देगा।

Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Read More: Late Rishi Kapoor Last Film Sharmaji Namkeen फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर एमेजॉन प्राइम पर 31 मार्च को होगा

Read More: Taapsee Pannu Starrer Shabaash Mithu Poster Out एक हाथ में बल्ला थामे और दूसरे हाथ में हेलमेट पकड़े दिख रही है तापसी

Read More:  Prabhass Starrer Salaar में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री!

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Anupamaa
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue