इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें कि फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी। ऐसे में मूवी ने सिनेमाघरों में अभी भी अपनी पैठ जमाए हुए है। वहीं फिल्म से ताजा जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
दरअसल ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कुछ मिनट पहले ट्विट कर बताया कि फिल्म ने शनिवार को 11.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसका टोटल कलेक्शन 109.92 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, उनका मानना है कि फिल्म रविवार को भी शानदार कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अनीज बज्मी है और इसमें तब्बू, संजय मिश्रा, राजपाल यादव भी लीड रोल में है।
आपको बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ट्विट के जरिए फिल्म की वीकेंड की कमाई का आंकड़ा भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आने वाले समय भी इसके कलेक्शन के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि फिल्म ने इस शुक्रवार को 6.52 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, शनिवार को यह आंकड़ा करीब-करीब डबल हो गया। मतबल फिल्म ने 11.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 हॉरर कॉमेडी है। ये फिल्म 15 पहले आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। हालांकि, इस फिल्म की कहानी एकदम नई और अलग है और यहीं वजह है कि दर्शकों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए कार्तिक-कियारा पहली बार एक साथ नजर आए हैं। वहीं, फिल्म में तब्बू का डबल रोल है, जो सभी के किसी सरप्राइज से कम नहीं
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह जल्द बनेंगे पापा, फैमिली प्लानिंग को लेकर कही यह बात!
ये भी पढ़े : पंकज कपूर बर्थडे : आज अपना 68th बर्थडे मना रहे हैं ऑफिस-ऑफिस के मुसद्दीलाल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube