Hindi News / Live Update / Kbc Completes 1000 Episodes

KBC Completes 1000 Episodes शो में इस बार आएंगी श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा

इंडिया न्यूज, मुंबई: KBC Completes 1000 Episodes: टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) ने हाल ही में अपना 1000वां एपिसोड (1000 Episodes) पूरा कर लिया है। दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पर KBC के सेट से बिहाइंड द सीन्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
KBC Completes 1000 Episodes: टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) ने हाल ही में अपना 1000वां एपिसोड (1000 Episodes) पूरा कर लिया है। दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पर KBC के सेट से बिहाइंड द सीन्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) हैं, जो बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट मौके पर पहुंची थीं।

इसी के खास मौके पर बिग बी श्वेता और नव्या का ग्रैंड वेलकम करते हैं। ट्विटर पर बिग बी ने एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें परिवार की तीन जनरेशन के मेंबर्स साथ में खड़े होकर पोज दे रहे हैं। सेट से क्लिक की गईं इन तस्वीरों में कैप्शन देते हुए बिग बी लिखते हैं, बेटियां सबसे प्यारी, उनका ही जहान है। अपने ब्लॉग पर महानायक ने और भी कई तस्वीरें शेयर की हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Shweta Bachchan and Navya Naveli Nanda will come this time in the show

KBC Completes 1000 Episodes बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर केबीसी द्वारा अचीव किए गए सक्सेस पर जिक्र किया

अपने ब्लॉग पोस्ट पर बिग बी ने केबीसी द्वारा अचीव किए गए सक्सेस पर जिक्र किया गया है। बिग बी लिखते हैं, तो हां, 1000वां एपिसोड के मौके पर चैनल ने गुजारिश की है कि मैं केबीसी के मंच पर अपने परिवार को लेकर आऊं, जो हॉटसीट पर मेरे साथ हों। और हम यहां हैं. बिग बी इस खास शाम का जिक्र करते हुए लिखा है, बहुत खुशी होती है कि मुझे न केवल कंटेस्टेंट की काबिलियत को परखने का मौका मिलता है, साथ ही उनके साथ बैठकर उन कई बातों को सुनता हूं, जिसे वे किन्हीं कारण वश एक्सप्रेस नहीं कर पाए।

बिग बी ने यह भी लिखा कि किस तरह श्वेता और नव्या को केबीसी की पूरी टीम से बहुत प्यार और सम्मान मिला। यह पूरा एपिसोड ही बेहद इमोशनल रहा। एक पिता और नाना के लिए इससे बेहतरीन शाम कुछ और हो ही नहीं सकती है। कौन बनेगा करोड़पति 2000 में लॉन्च की गई थी। इस शो से ही बिग बी ने अपना टेलीविजन डेब्यू किया था। शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इतने सालों बाद भी शो फैंस के पसंदीदा शो में शुमार है।

Read More: Master Deenanath Mangeshkar Award से नाना पाटेकर, माला सिन्हा और प्रेम चोपड़ा को किया गया सम्मानित

Read More: Aarya 2 Trailer गैंगस्टर के रूप में नजर आई सुष्मिता सेन

Read More: Anupamaa Serial Update विवाह बंधन में बंध जाएंगे अनुपमा और अनुज! सेट से लीक हुई हल्दी सेरेमनी की फोटो!

Read More: Bhediya First Look अलग अंदाज में नजर आए वरुण धवन

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Amitabh BachchanNavya Naveli NandaShweta Bachchan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue