इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Netflix Series Yeh Kaali Kaali Aankhen Trailer: देश में बढ़ते ओमिक्रोन केसेज के चलते लोग एक बार फिर थिएटर्स से किनारा कर रहे हैं और ऐसे में लोग घर पर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Plateform) पर कंटेंट देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ (Yeh Kali Kali Aankhen) का ट्रेलर (Trailer) रिलीज हो गया है। बता दें कि ‘बालिका वधू’ और ‘अपहरण’ सीरीज समेत कई लोकप्रिय टेलीविजन शो बनाने वाले सिद्धार्थ सेनगुप्ता की इस सीरीज में क्राइम और लव का अनोखा कॉकटेल देखने को मिलेगा।
दरअसल इस सीरीज में ताहिर भसीन (Tahir Raj Bhasin), श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) और आंचल सिंह अहम भूमिकाओं में हैं। ताहिर राज भसीन इसमें विक्रांत नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो शिखा से प्यार करता है। लेकिन विक्रांत को पूर्वा पाना चाहती है और इसके लिए किसी भी हद जा सकती है। पूर्वा का किरदार आंचल सिंह निभा रही हैं। और इसमें वह पॉलिटिशियन अखिराज अवस्थी की बेटी बनी हैं।
सौरभ शुक्ला सीरीज में एक राजनेता और पॉवरफुल शख्स का किरदार निभा रहे हैं। वहीं 2 मिनट 27 सेकंड का ये ट्रेलर दर्शको को बंधे रखता है। सीरीज का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग हैं लोग इसे काफी पसंद कर रहे है। ‘ये काली काली आंखें’ वेब सीरीज 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है।
Read More: Kapil Dev Birthday नेहा धूपिया ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Read More: Srikant Bolla Biopic में नजर आएंगे राजकुमार राव, भूषण कुमार ने किया फिल्म का ऐलान
Read More: Bindiya Goswami Birthday एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं बिंदिया
Read More: Bulli Bai App Case की मास्टर माइंड युवती पर पिघला जावेद अख्तर का दिल, कहा- उसे माफ कर दें
Read More: Grammy Awards Ceremony Postponed ओमिक्रॉन के कारण स्थगित हुआ समारोह
Connect With Us : Twitter Facebook