Hindi News / Live Update / Punjab News Big Leaders Of Punjab And Bjp Raised Questions On Removal Of Security Of Sidhu Moosewala

भाजपा समेत पंजाब के बड़े नेताओं ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाने पर खड़े किए सवाल, कैप्टन बोले- पंजाब में कोई सुरक्षित नहीं

इंडिया न्यूज, Punjab News : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सिद्धू पर हमलावरों ने मानसा के एक गांव में फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई। वहीं उनके 2 साथी भी इस हमले में घायल हो गए। हाल ही में […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, Punjab News : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सिद्धू पर हमलावरों ने मानसा के एक गांव में फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई। वहीं उनके 2 साथी भी इस हमले में घायल हो गए। हाल ही में पंजाब की आप सरकार ने सिद्धू की सिक्योरिटी कम कर दी थी। इसको लेकर ही भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करना शुरु कर दिया है।

पंजाब में नहीं कोई सुरक्षित- कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की हत्या पर दुख जताते हुए लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या चौंकाने वाली है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही कैप्टन ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधियों को कानून का डर नहीं है। आप सरकार बुरी तरह विफल रही है। पंजाब में कोई सुरक्षित नहीं।

सिद्धू की सुरक्षा वापस लेने का फैसला इस हादसे का जिम्मेदार- सुखबीर सिंह बादल

सुखबीर सिंह बादल ने भी सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की हत्या पर पंजाब सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम को इस बारे में ईमानदारी से सोचना चाहिए कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लेने का यह लोकलुभावन सस्ता इस हादसे के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। उन्होंने लिखा कि यह समय राजनीतिक करने का तो नहीं है लेकिन किसी को तो स्थिति की जिम्मेदारी लेनी होगी।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सीएम को बताया घटना का जिम्मेदार

वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले से गृह मंत्रालय से गुहार लगाई कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि जिनकी सुरक्षा वापस ली गई थी। उनकी गोपनीय सूची किसने लीक है। वहीं सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की हत्या के लिए उन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया। जिन्होंने कल ही उसकी सुरक्षा वापस ली थी।

सुनील जाखड़ ने भी जताया दुख

इसके अलावा पंजाब के बड़े नेता सुनील जाखड़ जो हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए थे उन्होंने इस घटना को झकझोर देने वाला बातया। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी पर पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि सस्ता प्रचार पाने के लिए सुरक्षा मुद्दों से छेड़छाड़ के लिए आम आदमी पार्टी को जवाबदेह होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लारेंस के कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue