इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Shweta Tiwari Controversial Statement: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एक इवेंट के दौरान भगवान को लेकर विवादित बयान दे दिया। बता दें कि एक्ट्रेस की इस बात को लेकर मामले ने काफी तूल पकड़ (Controversy) लिया है। ऐसे में अगर आप सोच रहे है आखिर एक्ट्रेस ने ये बात क्यों बोली। तो चलिए आपको बताते है पूरा सिचुएशन और ये सब कैसे हुआ। दरअसल श्वेता तिवारी अपने वेब सीरीज के प्रमोशन ‘शो स्टॉपर- मीट द ब्रा फिटर’ के लॉन्च इवेंट में भोपाल गई थी। इस शो को होस्ट सलिल आचार्य (Host Salil Acharya) कर रहे थे। वहीं अपने मीडिया इंटरव्यू में सलिल ने इस पूरे मामले के बारे में बताया। उन्होंने कहा, जब यह हुआ तब मैं श्वेता के साथ मंच पर था।
Also Read: Controversy Over Shweta Tiwari Bra Statement मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
Shweta Tiwari Bra Statement
सलिल आचार्य ने बताया कि मैं एक्टर सौरभ राज जैन से एक सवाल पूछ रहा था, जो वेब सीरीज में ब्रा फिटर का किरदार निभा रहे है। इस पर श्वेता ने कहा कि अब हम भगवान से ऐसा करवा रहे है। भगवान से सीधा ब्रा फिटर। मतलब जंप तो देखो। मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है। वहीं आगे बताते हुए सलिल आचार्य ने कहा, जब उसने (श्वेता) भगवान कहा, तो उसका मतलब सौरभ से था क्योंकि वह अपनी पौराणिक भूमिकाओं के लिए जाने जाते है।
ये कॉन्टैक्सट के रेफरेंस में था। श्वेता के बयान के पूरे संदर्भ को समझा जाए। बता दें कि सौरभ राज जैन महाभारत, देवों के देव महादेव जैसे शो में भगवान कृष्ण की भूमिका प्ले कर चुके है। वहीं सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी का इस प्रोगाम से एक छोटा सा क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती दिखी थी कि, मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है। इस पर खूब हंगामा हुआ और एक्ट्रेस को काफी आलोचना झेलनी पड़ी।
बता दें कि श्वेता तिवारी को अपने इस बयान की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आलोचना के अलावा उनके खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Read More: Why I Killed Gandhi OTT Release Banned सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है याचिका, यह है वजह
Read More: Shruti Haasan Birthday सिंगर बनाना चाहती थी एक्ट्रेस
Read More: Alia Bhatt Starrer Gangubai Kathiawadi New Release Date Announced ‘जयेशभाई’ से क्लेश होगी ‘गंगूबाई’
Read More: Salman Khan New Song Dance With Me Teaser Out कल रिलीज होगा यह गाना
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.