India News (इंडिया न्यूज़), Viral News: भारत में जुगाड़ और अद्भुत तरीके निकालने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। जो लोग भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। वे इसको अच्छे से जानते होंगे कि जुगाड़ की पोस्ट आए दिन वायरल होती रहती हैं। इन पोस्ट में ऐसे वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलती हैं जो हमें हक्का-बक्का कर देती हैं। वैसे ही इनदिनों सोशल मीडिया पर एक दुकान के चिपके संदेशों वाले पोस्टर वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे कि दुकान वाले का दिमाग वाकई गजब का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में एक दुकान में चिपके दो संदेशों वाले पोस्टर की तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है। दुकान के मालिक ने दोनों पोस्टर इसलिए लगाए ताकि कोई उधार न मांगे। पहले पोस्टर में लिखा है, “कृपया उधार ना मांगे! हमने खुद लोन ले रखा है।” और दूसरे पोस्टर में लिखा है, “उधार एक जादू है…हम देंगे और आप गायब हो जाएंगे।” इन दोनों पोस्टरों का अनूठा तरीका किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral post: वायरल पोस्ट
मुसलमान क्यों नहीं खाते सूअर का मांस? वजह जान रह जाएंगे हैरान
Udhaar na maange… 🙏😭 pic.twitter.com/cnT7g9JQLr
— Isha💫🥝 (@ishaaaaa_111) September 12, 2024
यह पोस्ट एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर शेयर की गई है। खबर लिखे जाने तक, इस पोस्ट को 6 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “ठीक है, नहीं मानेंगे।” जबकि दूसरे यूजर ने कहा, “इमोशनल डैमेज कर दिया।”
शख्स ने बनाया ऐसा Reel उठा ले गई पुलिस, फिर जो हुआ हैरान कर देगा