ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा, बोरवेल में गिरा छह साल का मासूम

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा, बोरवेल में गिरा छह साल का मासूम

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : April 13, 2024, 12:42 am IST
ADVERTISEMENT
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा, बोरवेल में गिरा छह साल का मासूम

Rewa News

IndiaNews (इंडिया न्यूज), Rewa News: भारत में आधुनिकता के इस दौर में भी कई मासूम जिंदगिया भष्ट्राचार और लापरवाही के भेंट चढ़ जाती हैं। हर दिन हम पढ़ते या सुनते हैं कि खुले नाली या बोरवेल में गिरने से मासूम की मौत। परंतु क्या इसके बाद भी कुम्भकर्णी नींद सो रहा सरकारी तंत्र जागा है। अगर सच में ऐसा हुआ होता तो देश के किसी भी राज्य में मासूमों को जिंदगी और मौत से नहीं जूझना पड़ता। दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर में खेत में गेहूं की कटाई के बीच खेल रहा छह साल का मयंक खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा। मयंक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।

खेत में खेलते वक्त हुआ हादसा

बता दें कि, शुक्रवार (12 अप्रैल) की दोपहर को मासूम मयंक मनिका गांव में खेत में खेल रहा था। इस दौरान उसके परिजन गेहूं की कटाई में लगे थे। तभी वह खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा। वहीं मासूम को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव दल पहुंच गए हैं। जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है।

Kamal Sadanah: ‘मां और बहन को पिता ने मार डाला’, पारिवारिक हत्या में अभिनेता कमल सदाना ने तोड़ी चुप्पी

राहत और बचाव अभियान शुरू

बता दें कि मासूम मयंक बोरवेल में लगभग 60 फुट की गहराई पर है। जिसके समानांतर अब तक लगभग 15 फुट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका है। इसके साथ ही मासूम तक ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। साथ ही उसकी हरकतों पर भी नजर रखी जा रही है। दरअसल रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। परंतु अंत में सवाल वही है की रहत और बचाव अभियान अभी चलाया जा रहा है। उससे बचने के लिए सरकारी तंत्र पहले की कुम्भकर्णी नींद से क्यों नहीं जगता है।

LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने 2 हार के बाद चखा जीत का स्वाद, LSG को 6 विकेट से रौंदा

Tags:

india news hindiindia news latestindianewsMadhya Pradesh NewsRewa Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT