Hindi News /
Madhya Pradesh /
Became Friends While Studying In Coaching Together Took Her To Hotel And Raped Her Police Is Investigating
साथ में कोचिंग पढ़ते-पढ़ते की दोस्ती, होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal Crime: जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली युवती की कोचिंग में पढ़ने के समय युवक से दोस्ती हो गई। घुमाने के बहाने वह युवती को 1 होटल में ले गया और यहां पर डरा-धमकाकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब जब फिर से शारीरिक संबंध बनाने के लिए […]
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal Crime: जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली युवती की कोचिंग में पढ़ने के समय युवक से दोस्ती हो गई। घुमाने के बहाने वह युवती को 1 होटल में ले गया और यहां पर डरा-धमकाकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब जब फिर से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला तो युवती ने घर वालो को पूरी बात बताई तथा थाने में जाकर शिकायत भी कर दी। पुलिस दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
युवती को शादी करने का झांसा भी दे दिया
ऐशबाग पुलिस के अनुसार 21 साल की युवती जहांगीराबाद इलाके में रहती है। वह जिस कोचिंग में पढ़ने जाती थी, वहां पर नाजिम नाम का युवक भी आता था। साथ में पढ़ने के समय उनकी आपस में दोस्ती भी हो गई। दोस्ती में जब नजदीकियां बढ़ी तो देानों फोन पर बात और चैटिंग करने लगे। गत 14 अक्टूबर को नाजिम ने घूमने चलने के बहाने युवती को बुलाया। युवती जब मिलने गई तो वह घुमाने के बजाए ऐशबाग इलाके के 1 होटल में लेकर गया। यहां पर उसने डरा-धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म भी किया। युवती अपने परिजनों अथवा पुलिस को कुछ भी न बताए इसके लिए उसने युवती को शादी करने का झांसा भी दे दिया।
जांच पड़ताल शुरू कर दी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवती उस समय तो चुप रही, लेकिन उसने बाद में नाजिम से दूरी बनाना शुरू किया। युवक को यह बात नागवार गुजरी तथा उसने फिर से मिलने के लिए युवती पर दबाव डालना शुरू किया। जब वह लगातार फोन और मैसेज करने लगा तो युवती ने अपने घर वालो को पूरी बात बताई और थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।