Hindi News / Madhya Pradesh / Chaos In Katni Due To Samosas Pregnant Woman Kicked Know The Matter

समोसे के कारण कटनी में बवाल, गर्भवती को मारी लात, जानें मामला

India News MP (इंडिया न्यूज़),Katni Crime News: MP के कटनी जिले में 2 समोसे के लिए 2 पक्षों में विवाद के पथराव हो गया। रेत कंपनी के कर्मचारियों ने गर्भवती और उसके पति को पीटा। विरोध में ग्रामीणों ने की 1 गाड़ी को आग लगा दी। बवाल में रेत कंपनी के कर्मचारी और महिला को […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज़),Katni Crime News: MP के कटनी जिले में 2 समोसे के लिए 2 पक्षों में विवाद के पथराव हो गया। रेत कंपनी के कर्मचारियों ने गर्भवती और उसके पति को पीटा। विरोध में ग्रामीणों ने की 1 गाड़ी को आग लगा दी। बवाल में रेत कंपनी के कर्मचारी और महिला को काफी चोट आई है। कटनी के एएसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि रेत कंपनी के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पथराव में शामिल डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों कर पहचान करके उनके खिलाफ बलवे का मामला दर्ज किया गया है।

विवाद शुरू हुआ

घटना रविवार शाम की बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बसाड़ी की है। चपना-डिडोंरी गांव निवासी सुमित्रा पटेल अपने पति के साथ कटनी शहर में जा रही थीं। इस दौरान उनके बच्चे ने समोसे खाने की जिद की तो सुमित्रा 1 दुकान पर समोसे लेने पहुंची, लेकिन वहां रखे समोसे रेत कंपनी के कर्मिचारियों ने पहले से ही अपने लिए ले रखे थे। महिला ने दुकानदार से समोसे देने के लिए कहा तो पहले तो उसने मना कर दिया लेकिन, बच्चे को देखकर बाद में उसने 2 समोसे दे दिए। यहीं से विवाद शुरू हुआ।

IIT करने मां-बाप ने भेजा होनहार बेटा, गंदे बाथरूम से उठानी पड़ी लाश, क्यों उठाया लाडले ने ऐसा कदम?

हालात काबू में किए

आपकोअपने हिस्से के समोसे जाते देख रेत कंपनी के कर्मियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो 1 व्यक्ति ने उसके पेट में लात मार दी, जबकि वह 6 महीने की गर्भवती थी। दर्द से तड़पते हुए महिला वहीं जमीन पर बैठ गई। इसके बाद महिला के पति और रेत कंपनी के कर्मचारियों में झड़प करने लगा। बता दें कि रेत कंपनी के कर्मचारी अधिक होने के कारण उन्होंने महिला के पति के साथ भी मारपीट भी की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को बचाने के लिए जमकर पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने रेत कंपनी की बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी। काफी लंबे चली इस हिंसक झड़प में कई लोगों को चोटें आईं हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और हालात काबू में किए।

Mussoorie News: कोचिंग से घर जा रही थी लड़की, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि मंच गया बवाल

Tags:

Breaking India NewsIndia newsKatnilatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue