Hindi News / Madhya Pradesh / Chhindwara Mp Receives Death Threat On Whatsapp Police Engaged In Investigation

MP News: छिंदवाड़ा सांसद को व्हाट्सऐप पर मिली जान से मारने की धमकी! जांच मं जुटी पुलिस

India News(इंडिया न्यूज) MP News: छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को आज दोपहर साढ़े तीन बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात युवक ने उन्हें जान से मारने की बात करते हुए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है और बेहद बदतमीजी से बात की है। […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज) MP News: छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को आज दोपहर साढ़े तीन बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात युवक ने उन्हें जान से मारने की बात करते हुए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है और बेहद बदतमीजी से बात की है। जिसको लेकर उनके करीबी भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने आज कोतवाली थाने में जाकर पुलिस को लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।

+92 नंबर से वॉट्सऐप कॉलिंग

सरकारी एम्बुलेंस में मरीज नहीं निकली ऐसी चीज, देख लोग रह गए हैरान, डर के भाग खड़ा हुआ ड्राइवर

MP News

उन्होंने बताया कि उन्हें +92 नंबर से वॉट्सऐप कॉलिंग पर धमकी दी गई है। दूसरी तरफ से मौजूद व्यक्ति ने सीधे तौर पर उन्हें जान से मारने की बात कही है, जिसके बाद अब मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि सांसद एक दिन पहले ही केदारनाथ यात्रा से लौटे हैं। आज अचानक उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में कोतवाली टीआई उमेश गोलानी ने बताया कि सांसद के मोबाइल नंबर पर आए वॉट्सऐप कॉल और धमकी की जानकारी साइबर पुलिस को दे दी गई है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296 और 391(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता अरविंद राजपूत का कहना है कि आज वह सांसद विवेक बंटी साहू के साथ एक कार्यक्रम में बैठे थे।

वह अक्सर सांसद के साथ कार्यक्रमों में जाते हैं। आज भी मैं उनके साथ कार्यक्रम में था। सांसद का मोबाइल उनके हाथ में था। अचानक मोबाइल पर +92 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें दूसरी तरफ के व्यक्ति ने पूछा कि क्या सांसद विवेक बंटी साहू बोल रहे हैं? इसके बाद जब सांसद ने हां कहा तो दूसरी तरफ के व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि घर से बाहर निकले तो जान से मार देंगे।

Tags:

MP newsPolice
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue