India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे डिवीजन की तरफ से अच्छी खबर है, क्योंकि इंदौर से एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन लोगों को महाकुंभ 2025 में शामिल होने का मौका देगी।
प्रयागराज में करोड़ों लोगों के शामिल होने…
Maha Kumbh 2025
जानकारी के मुताबिक बता दें रेलवे डिवीजन ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है। दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा। इस दौरान प्रयागराज में करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई शहरों से भी लाखों लोग वहां पहुंचेंगे। ऐसे में नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए आईआरसीटीसी इंदौर से एक स्पेशल भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है।
जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू
वहीं जो जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी। लोग समय पर रिजर्वेशन करा सकें, इसके लिए आईआरसीटीसी की तरफ से बुकिंग भी की जा रही है। इसके अनुसार स्लीपर इकोनॉमी क्लास के लिए प्रति यात्री 19,950 रुपये और थर्ड एसी स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 27,700 रुपये देने होंगे। अआपको बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 शुरु हो रहा है। इसके लिए तैयारी तेज है।
बेघर मां-बाप की 7 महीने की बच्ची के साथ हुआ रेप, मामला जान इंसानियत से उठ जाएगा भरोसा