India News MP (इंडिया न्यूज) Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
दर्दनाक हादसे में 9 की हुई मौत
Damoh Road Accident
मंगलवार को ठाड़मोहा के समन्ना में ट्रक और ऑटो में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एंबुलेंस के जरिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल महिला मरीज अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
ट्रक चालक पूरी तरह नशे में
बताया जाता है कि ऑटो में 10 लोग सवार थे। इनमें से नौ की मौत हो गई है। सभी दमोह से बांदकपुर धाम दर्शन करने जा रहे थे। मरने वाले सभी लोग एक ही गुप्ता परिवार के थे। सभी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया। ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वह पूरी तरह नशे में था। 22 वर्षीय आरोपी ट्रक चालक नीरज सिंह लोधी झुझारपुर बक्सवाहा जिला छतरपुर का बताया जा रहा है। मौके पर ट्रक चालक पूरी तरह नशे में था। पुलिस उसे पकड़कर जिला अस्पताल ले आई। उससे पूछताछ के प्रयास किए जा रहे हैं।
MP News: महिला के मौत पर मचा बवाल! पुलिस को सूचना दिए बिना हुआ अंतिम संस्कार
MP Crime: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता की हत्या, 2 महीने बाद पत्नी ने उठाया..
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.