India News(इंडिया न्यूज) MP Crime: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो गुटों में जमकर बवाव हो गया। ऐसे में एक गुट ने दुसरे गुट पर फायरिंग कर दी। इसमें 1 की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
MP Crime
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को एक समाचार एजेंसी को जानकारी दी। वहीं मिला जानकारी के मुताबिक, मंदसौर जिले में दो गुटों के बीच सोमवार को झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह झड़प यशोधर्मन थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा गांव में हुई. मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने पत्रकारों को बताया कि मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें फायरिंग हुई.
वहीं जानकारी के मुताबिक, 6 घायल हुए वहीं 1की मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ लोगों को गोली लगी है, जबकि एक व्यक्ति तलवार लगने से घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि दोनों गुट एक ही मोहल्ले में रहते हैं। प्रथम दृष्टया यह झड़प जमीन विवाद को लेकर हुई है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। फिलहाल इलाके में शांति है।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा