Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Weather Update Change In Weather Rain At Some Places And Cold At Some Places

MP Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, कहीं पर बारिश तो कहीं पर बढ़ेगी ठंड

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। चक्रवात ‘फेंगल’ और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक यह स्थिति बनी रह सकती है। […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। चक्रवात ‘फेंगल’ और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक यह स्थिति बनी रह सकती है।

बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में आज हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में बादल छाए रहेंगे। बारिश के कारण इन इलाकों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।

सरकारी एम्बुलेंस में मरीज नहीं निकली ऐसी चीज, देख लोग रह गए हैरान, डर के भाग खड़ा हुआ ड्राइवर

MP Weather Update

मृत्यु पर क्यों नहीं मनाना चाहिए शोक, श्री कृष्ण ने अर्जुन युद्ध के मैदान कह दिया था कुछ ऐसा, जानिए क्या कहता है गीता का वो उपदेश!

ठंड का असर

ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में ठंड बढ़ रही है। इन इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में तापमान में मामूली बढ़ोतरी से ठंड थोड़ी कम महसूस होगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ने की संभावना है।

तापमान का हाल

रविवार और सोमवार की रात सबसे कम तापमान शाजापुर के गिरवर में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। छतरपुर के नौगांव में 7.8 डिग्री, भोपाल में 8.5 डिग्री और ग्वालियर में 10.9 डिग्री तापमान रहा। इंदौर और जबलपुर में क्रमश: 13.2 और 11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

तैयारी और सतर्कता

मौसम में हो रहे इस बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और खासकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें। आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है।

UP Weather Update: पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Tags:

Hindi NewsIndia newsindia news hindilatest newsMP newsMP Weather Updatetop newstreanding newsweather news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue