होम / मध्य प्रदेश / शादी में न पनीर..न होगा चिकन मेहमानों के लिए बनाया ये नियम, जानें क्यों हो रही चर्चा

शादी में न पनीर..न होगा चिकन मेहमानों के लिए बनाया ये नियम, जानें क्यों हो रही चर्चा

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : November 15, 2024, 9:02 pm IST
ADVERTISEMENT
शादी में न पनीर..न होगा चिकन मेहमानों के लिए बनाया ये नियम, जानें क्यों हो रही चर्चा

MP News

India News (इंडिया न्यूज) MP News:  इन दिनों देश में शाकाहारी भोजन का चलन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बॉलीवुड के कई सितारे भी शाकाहारी भोजन को अपना चुके हैं। इस बीच इंदौर के एक जानकार ने अपनी बेटी की शादी के लिए शाकाहारी थीम तय की है।

यह शादी पूरी तरह से शाकाहारी

शहर निवासी क्षमा शाह की बेटी भालू शाह की शादी शाकाहारी थीम पर होगी। 18 नवंबर को होने जा रही यह शादी पूरी तरह से शाकाहारी होगी। यानी दूध से बने डेयरी प्रोडक्ट में किसी तरह की मिलावट नहीं होगी। इतना ही नहीं सजावट के लिहाज से भी इस शादी को पहली  शाकाहारी शादी कहा जा रहा है। इसमें शकरकंद से बने क्लासिकल का भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। वहीं इस पर कहना है कि 10 साल पहले उनका कोलकाता में रहने वाले एक दोस्त से सोशल मीडिया पर उनके शाकाहार और मांसाहार को लेकर विवाद हो गया था।

अपनी बेटी की शादी में आने वाले वकीलों से अपील

उनके दोस्त ने कहा कि जब अंडे नहीं खाते तो दूध पीना भी क्यों बंद कर देते हो। बैंक से मिले शाह पिछले 10 साल से गो वीगन अभियान चला रहे हैं, जिसमें इंदौर के 100 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।वहीं  उन्होंने अपनी बेटी की शादी में आने वाले वकीलों से अपील की है कि वे  ऊन से बने कपड़े न पहनें। क्षमा शाह का कहना है कि उनके घर में उनकी शादी  अहमादाबाद से तय हो गई है, जब उन्होंने अपने होने वाले पति को शाकाहारी बनने की बात बताई तो वह भी काफी खुश हुए। क्षमा का कहना है कि वह इस शाकाहारी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Mukesh Ambani ने Nita Ambani को 70 करोड़ रुपये की कंपनी की गिफ्ट, बनीं ‘भारतीय टेलीविजन की रानी’

बिश्नोई गैंग की रडार पर है श्रद्धा का हत्यारा आफताब, तिहाड़ जेल में हो सकता है बड़ा कांड!

 

Tags:

Breaking India NewsHindi NewsIndia NewsIndia Newslatest india newsMP newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT