इंडिया न्यूज, जयपुर (Bumper recruitment in indian army): देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आर्मी ने राजस्थान समेत देशभर में 458 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, एमटीएस (चौकीदार), टिन स्मिथ, ईबीआर, नाई कैंप गार्ड, एमटीएस (माली/माली), एमटीएस (मैसेंजर/रेनो ऑपरेटर), स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन, फायर इंजीनियर, फायर फिटर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, और क्लीनर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 27 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
टिन स्मिथ, कैंप गार्ड, कैंप गार्ड, एमटीएस (माली / माली), एमटीएस (चौकीदार), फायर फिटर, क्लीनर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। संबंधित ट्रेड में दक्ष हो।
Bumper recruitment in indian army
EBR– मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सभी कैनवास/कपड़ा और चमड़े की मरम्मत करना आना चाहिए।
नाई – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सम्बन्धित ट्रेड में कुशल होना चाहिए।
MTS-(मैसेंजर / रेनो ऑपरेटर) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सम्बन्धित ट्रेड में कुशल होना चाहिए।
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर– किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष। मान्यता प्राप्त बोर्ड से कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट।
कुक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता। भारतीय खाना पकाने और व्यापार में कुशलता जरूरी।
सिविलियन मोटर ड्राइवर – मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष। भारी और हल्के मोटर वाहनों दोनों के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। मोटर वाहन चलाने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस में रिटन टेस्ट के साथ स्किल और फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
Read More: लखनऊ ने मुख्य सेविका के 2693 पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन