Leucistic Common Kingfisher Bird Such a Rare Bird Seen For The First Time In India
पूरे विश्व में ब्रिटेन और ब्राजील के बाद राजस्थान के उदयपुर में नजर आया
इंडिया न्यूज, राजस्थान:
Leucistic Common Kingfisher Bird Such a Rare Bird Seen For The First Time In India
leucistic Common Kingfisher Bird : राजस्थान के उदयपुर यानि भारत में पहली बार ल्यूसिस्टिक कॉमन किंगफिशर पक्षी को देखा गया है। यह दुर्लभ पक्षी की बात की जाए तो अब तक यह दुनिया में 2 बार देखा गया है। लेकिन इस बार इस पक्षी ने भारत की भी यात्रा कर डाली। जी हां! इस बार राजस्थान के उदयपुर के 2 बर्ड वॉचर भानु प्रताप सिंह और विधान द्विवेदी ने इसे देखा है। दोनों ने भारत में पहली बार इस किंगफिशर की साइटिंग डांगियों की हुंदर गांव स्थित रेड सैल्यूट फार्म में की थी, जबकि घोंसला गांव के ही तालाब पर मिला है। यह पक्षी विश्व में पहली बार यूनाइटेड किंगडम और दूसरी बार ब्राजील में देखा गया था। तीसरी बार भारत में दिखा है।
भानु प्रताप सिंह और विधान द्विवेदी ने बताया कि इसे 3 अगस्त की सुबह 6.19 बजे पहली बार देखा। इसके बाद उन्होंने इस किंगफिशर के फोटो और वीडियो क्लिक कर और पक्षी विशेषज्ञों से संपर्क कर इसकी साइटिंग के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने विशेषज्ञों की सहायता से रिसर्च पेपर तैयार कर इंडियन बर्ड वेबसाइट पर इसे भेजा।
Also Read : Rahul Gandhi : कांग्रेस का सत्याग्रह नहीं रुकेगा
राजपूताना सोसायटी आफ नेचुरल हिस्ट्री के संस्थापक और भरतपुर के पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. सत्यप्रकाश मेहरा ने कहा कि उदयपुर की जैव विविधता के बीच ल्यूसिस्टिक कॉमन किंगफिशर की साइटिंग वास्तव में उपलब्धि है। इसे शोध पत्रिकाओं में स्थान मिलना ही चाहिए।
इधर, उदयपुर के पक्षी विशेषज्ञ और सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक डॉ. सतीश शर्मा ने ल्यूसिस्टिक कॉमन किंगफिशर की साइटिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि शहर और आसपास की प्रदूषण मुक्त आबोहवा के कारण दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों की भी साइटिंग हो रही है।