Hindi News /
Rajasthan /
Rajasthan 12th Level Cet Result Released Download Like This
जारी हुआ राजस्थान 12वीं लेवल सीईटी रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
India News (इंडिया न्यूज),RSMSSB CET Result 2025: राजस्थान 12वीं लेवल सीईटी रिजल्ट को लेकर काफी अहम अपडेट सामने आ गया है। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 12वीं लेवल कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024-25 के परिणाम घोषित दिए हैं। इस संबंध में जानकारी खुद बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म […]
India News (इंडिया न्यूज),RSMSSB CET Result 2025: राजस्थान 12वीं लेवल सीईटी रिजल्ट को लेकर काफी अहम अपडेट सामने आ गया है। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 12वीं लेवल कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024-25 के परिणाम घोषित दिए हैं। इस संबंध में जानकारी खुद बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, CET score cards 20 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे।
2 पालियों में आयोजित हुई थी
आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को 2 पालियों में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि 900 प्रश्नों में से 6 प्रश्न हटाए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं, वे वन अधीनस्थ सेवा वनपाल, जूनियर असिस्टेंट, कांस्टेबल, लिपिक ग्रेड II सहित अन्य सरकारी नौकरियों की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इससे पहले, 12 फरवरी 2025 को राजस्थान ग्रेजुएशन लेवल सीईटी 2024 का परिणाम घोषित किया गया था।