Hindi News /
Rajasthan /
Rajasthan Government Made A Big Announcement For Temples And Priests Salaries Of Priests Increased Money For Offerings Doubled
राजस्थान सरकार ने मंदिरों और पुजारियों के लिए की बड़ी घोषणा ,पुजारियों के वेतन बढ़े, भोग का पैसा हुआ डबल
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Budget session 2025 : राजस्थान सरकार ने राज्य के मंदिरों और पुजारियों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। आपको बता दें कि मंदिरों के विकास के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जाएगी जबकि पुजारियों के वेतनों में लंबे समय के बाद वृद्धि की गई है। राजस्थान विधानसभा […]
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Budget session 2025 : राजस्थान सरकार ने राज्य के मंदिरों और पुजारियों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। आपको बता दें कि मंदिरों के विकास के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जाएगी जबकि पुजारियों के वेतनों में लंबे समय के बाद वृद्धि की गई है। राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल के दौरान देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने राज्य में मंदिरों के विकास के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि CM भजनलाल शर्मा ने राज्य के मंदिरों के लिए 101 करोड़ रुपए की घोषणा की है, जबकि राजस्थान से बाहर स्थित मंदिरों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
विकास से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा
आपको बता दें कि इस पर और जानकारी देते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि सरकार सनातन धर्म और देवस्थानों के विकास को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिरों में कार्यरत पुजारियों के वेतन में वर्षों से कोई वृद्धि नहीं हुई थी, जिसे अब बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पुजारियों को मंदिर में भोग के लिए अब तक 1500 रुपये दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर सरकार ने 3000 रुपये करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान CM ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी देवस्थान और मंदिरों के विकास से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।