India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सांचौर में नेशनल हाईवे 168-ए पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
बता दें इस दुर्घटना में तीनों युवक गुजरात के धानेरा के पास डोवा गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान भीमाराम पुत्र चनाराम भील, दिनेश पुत्र माधाराम भील, और गणेशाराम पुत्र दानाराम देवासी के रूप में हुई है। यह घटना सांचौर के पलादर सरहद के पास घटी, जहां बाइक पर सवार तीन युवक राजस्थान से गुजरात की ओर जा रहे थे। वहीं, ट्रक गुजरात से राजस्थान की ओर आ रहा था। हाईवे पर दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में सांचौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
Rajasthan Road Accident
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को घटना की सूचना दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक दोनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ। तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जो उनकी मौत का कारण बनीं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस हादसे ने इलाके में गम का माहौल पैदा कर दिया है।
बवासीर समेत इन 5 रोगों का दुशमन है, सर्दियों में खाई जाने वाली इस चीज का साग!