Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Road Accident A Speeding Truck Hit Bike Riders In Sanchore 3 Youths Died

सांचौर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सांचौर में नेशनल हाईवे 168-ए पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक  सवार तीन युवक की मौत बता दें इस दुर्घटना में तीनों युवक गुजरात के […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सांचौर में नेशनल हाईवे 168-ए पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक  सवार तीन युवक की मौत

बता दें इस दुर्घटना में तीनों युवक गुजरात के धानेरा के पास डोवा गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान भीमाराम पुत्र चनाराम भील, दिनेश पुत्र माधाराम भील, और गणेशाराम पुत्र दानाराम देवासी के रूप में हुई है। यह घटना सांचौर के पलादर सरहद के पास घटी, जहां बाइक पर सवार तीन युवक राजस्थान से गुजरात की ओर जा रहे थे। वहीं, ट्रक गुजरात से राजस्थान की ओर आ रहा था। हाईवे पर दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में सांचौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Rajasthan Road Accident

रामकृष्ण मिशन और ब्रह्मो समाज के बीच हुए तनाव में बढ़ाई गई सुरक्षा, आने-जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ

ट्रक चालक घटनास्थल से फरार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को घटना की सूचना दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक दोनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ। तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जो उनकी मौत का कारण बनीं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस हादसे ने इलाके में गम का माहौल पैदा कर दिया है।

बवासीर समेत इन 5 रोगों का दुशमन है, सर्दियों में खाई जाने वाली इस चीज का साग!

Tags:

India newsindia news hindiRajasthan Hindi NewsRajasthan NewsRoad accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue