India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शीतलहर, कड़ाके की ठंड और बारिश की वजह से लोगों को डबल अटैक झेलना पड़ रहा है। 26 दिसंबर की सुबह ठंड के साथ लोगों को कोहरे का भी सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की धीमी रफ्तार देखने पड़ी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को प्रदेश में लोगों को हल्की बारिश का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से लोगों को कोहरे की वजह से भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से राज्य में अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 26-28 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Weather Update
Delhi Assembly Election 2025: उम्मीदवारों को लेकर BJP में मंथन तेज! जानिए डिटेल में
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 दिन कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद मौसम खुलने के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। आने वाले 24 घंटे में राज्य में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं घना कोहरा की संभावना है।
शाह-मोदी का मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी, यहां भी मिली जबरदस्त मात, केजरीवाल तो आस-पास भी नहीं
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है, इसलिए विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।