India News (इंडिया न्यूज) Rajsthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार शाम एक बार फिर पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच झड़प हो गई।
क्या है पूरा मामला
Rajsthan News
घटना एनएच-44 पर सागरपाड़ा पुलिस चौकी के पास की है, जहां पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान चंबल नदी से अवैध बजरी ला रहे माफियाओं ने पुलिस पर पथराव किया और भागने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की ओर से आ रहे कुछ ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोकने का प्रयास किया। तभी एक ट्रैक्टर पर बैठे दो बजरी माफियाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस और आरएसी के जवानों ने माफियाओं पर लाठियों से हमला कर दिया।
हमला प्रशासन के लिए..
इसके बावजूद आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रिवर्स गियर में डाल दिया और हाईवे पर तेजी से भगाने लगे। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक पुलिस की लाठियों की मार झेलता रहा, लेकिन फिर भी ट्रॉली को बैक कर मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया। पुलिस ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन संभावित हादसे को देखते हुए पीछे हटना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पर बजरी माफियाओं का बेखौफ हमला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
MP Crime: 500 रूपए ने बनाया रक्षक से भक्षक… सगे भाइयों में तनी तलवार, एक को उतारा मौत के घाट