संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News(इंडिया न्यूज), IIM MBA Admission: आईआईएम से एमबीए करने सपने और हकीकत के बीच CAT नाम की प्रवेश परीक्षा खड़ी मिलती है। जिसे भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। CAT परीक्षा में पिछले वर्ष तीन लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे। लेकिन इसमें से सिर्फ 14 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था, जबकि टॉप आईआईएम का फाइनल कटऑफ 99+ पर्सेंटाइल रहता है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने का विचार कर रहे हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़िए। आइए इस खबर में हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारियां देते हैं।
अगर आप भी आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं, तो यह सपना बिना CAT परीक्षा पास किए भी पूरा हो सकता है। आईआईएम कॉलेज मैनेजमेंट में कई डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं, जिनमें एडमिशन बिना कैट परीक्षा के हो सकता है। इनमें से कई कोर्स तो हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन ) दोनों मोड में चलते हैं।
कैट परीक्षा में शामिल नहीं होने का इरादा है या इसमें फेल हो गए हैं, तो ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) में शामिल हुआ जा सकता है। GMAT स्कोर को भारत के करीब 140 बिजनेस स्कूलों में 200 से अधिक कोर्स में एडमिशन होता है। यहां कुछ टॉप आईआईएम द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्स की जानकारी दी जा रही है, जिनमें प्रवेश के लिए CAT स्कोर की जरूरत नहीं है। नीचे दी गई इस सूची पर गौर करें।
आईआईएम अहमदाबाद का MBA-PGPX एक साल का मैनेजमेंट कोर्स है। जिसका पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स है। इस कोर्स की कुल फीस करीब 31.50 लाख रुपये है। इसमें एडमिशन GMAT / GRE स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर होता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए बैचलर डिग्री और चार साल का वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।
आईआईएम बैंगलोर भी एक साल का एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP) कोर्स कराता है। यह प्रोग्राम उन प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है जिनको पांच से 12 साल का वर्क एक्सपीरियंस है। इस प्रोग्राम की कुल फीस 31,05,000/- लाख रुपये है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए बैचलर डिग्री 50% मार्क्स (SC/ST और PwD 45%) से पास होना चाहिए। इसके लिए आईआईएम बैंगलोर अलग से प्रवेश परीक्षा कराता है।
आईआईएम कलकत्ता का एमबीए-एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम भी एक साल का है। इसमें एडमिशन प्रोफेशनल एक्सपीरियंस, एकेडमिक रिकॉर्ड, GMAT स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। यदि आप इस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आप के लिए यहां एडमिशन लेना आसान हो सकता है। इस कोर्स के लिए पांच साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए। इस कोर्स की फीस भी 31 लाख रुपये है।
आईआईएम इंदौर एक साल का एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP) कोर्स कराता है। इसमें एडमिशन CAT / GRE / GMAT स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। इस प्रोग्राम की फीस 22,11,800 रुपये है।
Uttar Pradesh: यूपी में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 2 की मौत, 17 घायल, देखें वीडियो- Indianews
आईआईएम कोझिकोड एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (EPGP) कराता है। यह कोर्स भी एक साल का है। उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है। इसके लिए उम्मीदवारों को GMAT / GRE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इस कोर्स की फीस बाकी और जगह से कम है,14 लाख रुपये।
आईआईएम लखनऊ एक साल का इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव (IPMX) कोर्स ऑफर करता है। इसमें भी एडमिशन GMAT/GRE स्कोर के आधार पर होता है। इसके लिए बैचलर डिग्री में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। साथ ही पांच साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए। इस प्रोग्राम की फीस 26 लाख रुपये है।
अगर हम पैकेज की बात करें तो आईआईएम अहमदाबाद के PGPX प्रोग्राम में हाईएस्ट प्लेसमेंट साल 2023 में 1.08 करोड़ सालाना के सैलरी पैकेज पर हुआ था। जबकि आईआईएम बैंगलोर का एवरेज पैकेज करीब 35 लाख का था। ये निर्भर करता है आपकी स्किल्स पर कि आपने कितना सीखा है और आप अपनी पढ़ाई में कितना समय देते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.