Hindi News / Sports / Ashes Adelaide Test Day 2 End

Ashes Adelaide Test Day 2 End एडिलेड टेस्ट में आस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 17/2

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: Ashes Adelaide Test Day 2 End: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। वहीं इस दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आकाशीय बिजली कड़कने के कारण जल्दी रोकना पड़ा। दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Ashes Adelaide Test Day 2 End: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। वहीं इस दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आकाशीय बिजली कड़कने के कारण जल्दी रोकना पड़ा। दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में दो विकेट खोकर 17 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम अब भी आस्ट्रेलिया से 456 रन पीछे है। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 473 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

IPL 2025: अशुतोष शर्मा ने खोले दिल के राज, दिल्ली कैपिटल्स में पहले साल का शानदार अनुभव

Ashes Adelaide Test Day 2 End

लाबुशेन ने जड़ा शतक (Ashes Adelaide Test Day 2 End)

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन लाबुशेन ने अपना 41वॉं रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन का आँकड़ा छू लिया, उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया। लाबुशेन आज 103 रन बनाकर आउट हुए। यह लाबुशेन के टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक है।

लाबुशेन ने एडिलेड के मैदान में अपने पिछले तीन डे-नाइट टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं। आस्ट्रेलिया अपना नौवां डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रहा है, और पिछले सभी आठ मैच अपने घर में ही जीत चुका हैं। मार्नस लाबुशेन की रिकॉर्ड शतकीय पारी के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के 93 रन के दम पर आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 473 रन पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के दो विकेट झटक कर इस टेस्ट में अपनी स्थिति को मजबूत बना लिया।

डेब्यू कर रहे नीसर ने भी दिखाया दम (Ashes Adelaide Test Day 2 End)

आस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में डेब्यू कर रहे माइकल नीसर ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर हसीब हमीद को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया। इससे पहले स्टार्क ने रोरी बर्न्स को स्लिप में कैच कराया। चाय के समय तक आस्ट्रेलिया 390 रन पर अपना सातवां विकेट गवां चुकी थी।

लेकिन स्टार्क और नीसर ने आठवें विकेट के लिए तेजी से 58 रन की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को 450 रन के करीब पहुंचाया। स्टार्क ने नाबाद 39 रन तथा नीसर ने 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इनके अलावा एलेक्स कैरी ने 51 रन की पारी खेली। पहले टेस्ट में शानदार शतक बनाने वाले ट्रेविस हेड ने 18 रन बनाये और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गेंद पर बोल्ड हो गये। बेन स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन को 2 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

आस्ट्रेलिया ने की पारी घोषित (Ashes Adelaide Test Day 2 End)

अंतिम सत्र में रिचर्डसन के आउट होते ही स्मिथ ने पारी घोषित कर दी। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर 221 रन से की थी और उस समय लाबुशेन 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिन का शुरूआती 1 घंटा काफी दिलचस्प रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

लाबुशेन ने जिम्मी एंडरसन की गेंद को थर्ड मैन के पर चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही वे रोबिनसन की गेंद पर कैच आउट हो गये लेकिन नो बॉल होने के कारण उन्हें जीवनदान मिल गया। हालांकि वे इसका फायदा नहीं उठा पाए और कुछ ही देर बाद राबिनसन की गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गये।

Also Read : Asian Champions Trophy 2021 Ind Beat Pak भारत ने पाकिस्तान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 3-1 से हराया

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Ashes 2021 ENG vs AUSashes 2021-22ENG vs AUS
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue