संबंधित खबरें
‘चालाक’ ऑस्ट्रेलिया की नई चाल! बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को पस्त करने की साजिश! नाखुश हुए खिलाड़ी
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Ashes Adelaide Test Day 2 End: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। वहीं इस दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आकाशीय बिजली कड़कने के कारण जल्दी रोकना पड़ा। दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में दो विकेट खोकर 17 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम अब भी आस्ट्रेलिया से 456 रन पीछे है। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 473 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन लाबुशेन ने अपना 41वॉं रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन का आँकड़ा छू लिया, उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया। लाबुशेन आज 103 रन बनाकर आउट हुए। यह लाबुशेन के टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक है।
लाबुशेन ने एडिलेड के मैदान में अपने पिछले तीन डे-नाइट टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं। आस्ट्रेलिया अपना नौवां डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रहा है, और पिछले सभी आठ मैच अपने घर में ही जीत चुका हैं। मार्नस लाबुशेन की रिकॉर्ड शतकीय पारी के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के 93 रन के दम पर आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 473 रन पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के दो विकेट झटक कर इस टेस्ट में अपनी स्थिति को मजबूत बना लिया।
आस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में डेब्यू कर रहे माइकल नीसर ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर हसीब हमीद को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया। इससे पहले स्टार्क ने रोरी बर्न्स को स्लिप में कैच कराया। चाय के समय तक आस्ट्रेलिया 390 रन पर अपना सातवां विकेट गवां चुकी थी।
लेकिन स्टार्क और नीसर ने आठवें विकेट के लिए तेजी से 58 रन की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को 450 रन के करीब पहुंचाया। स्टार्क ने नाबाद 39 रन तथा नीसर ने 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इनके अलावा एलेक्स कैरी ने 51 रन की पारी खेली। पहले टेस्ट में शानदार शतक बनाने वाले ट्रेविस हेड ने 18 रन बनाये और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गेंद पर बोल्ड हो गये। बेन स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन को 2 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
अंतिम सत्र में रिचर्डसन के आउट होते ही स्मिथ ने पारी घोषित कर दी। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर 221 रन से की थी और उस समय लाबुशेन 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिन का शुरूआती 1 घंटा काफी दिलचस्प रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
लाबुशेन ने जिम्मी एंडरसन की गेंद को थर्ड मैन के पर चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही वे रोबिनसन की गेंद पर कैच आउट हो गये लेकिन नो बॉल होने के कारण उन्हें जीवनदान मिल गया। हालांकि वे इसका फायदा नहीं उठा पाए और कुछ ही देर बाद राबिनसन की गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गये।
Also Read : Asian Champions Trophy 2021 Ind Beat Pak भारत ने पाकिस्तान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 3-1 से हराया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.