India News (इंडिया न्यूज़),Australia Open 2023: 1 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन 2023 का आगाज हुआ। ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 सिडनी के स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन पुरुष एकल स्पर्धा में किदांबी श्रीकांत जीत के साथ BWF 500 सीरीज के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है।
किदांबी श्रीकांत ने कांटा निशिमोटो को हराकर राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की की। 19वें नंबर के भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने बैडमिंटन रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज़ जापान के शटलर कांटा निशिमोटो को 36 मिनट में 21-18, 21-7 से हराया।
श्रीकांत ने शुरुआती दौर में कुछ ग़लतियां की लेकिन जल्दी ही उन्होंने वापसी करते हुए मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया। पहले गेम में ब्रेक तक 11-8 की बढ़त मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने मुड़कर नहीं देखा और शानदार खेल का मुज़ाहिरा करते हुए पहला गेम को 21-18 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी ने अपनी लय बरक़रार रखते हुए, 17-7 के स्कोर के बाद लगातार 5 अंक हासिल कर 21-7 से गेम को जीतकर मैच अपने नाम किया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए 9 मुक़ाबलों में यह किदांबी श्रीकांत की छठी जीत थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में किदांबी श्रीकांत का अगला मुक़ाबला चीनी ताइपे के खिलाड़ी सु ली यांग के ख़िलाफ़ होगा।
यह भी पढ़ें- Australia Open 2023: प्री-क्वार्टर में फाइनल में पहुंचीं भारतीय शटलर पीवी सिंधु